Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. झेल गए सिराज! नितीश रेड्डी के शतक के लिए गोलियों से खेल गए DSP साहब, बैटिंग देख खुशी से झूम उठी पब्लिक

झेल गए सिराज! नितीश रेड्डी के शतक के लिए गोलियों से खेल गए DSP साहब, बैटिंग देख खुशी से झूम उठी पब्लिक

सोशल मीडिया पर छाए DSP सिराज का दिन आज के लिए बेहद ही लकी साबित हुआ। उन्होंने इस टेस्ट मैच में जितनी तारीफ अपनी बॉलिंग के लिए नहीं बटोरी, उससे कहीं ज्यादा तारीफ अपनी बैटिंग के लिए बटोर ली।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 28, 2024 15:01 IST, Updated : Dec 28, 2024 15:59 IST
बैटिंग करते हुए सिराज
Image Source : SOCIAL MEDIA बैटिंग करते हुए सिराज

नितिश रेड्डी के साथ-साथ इस वक्त DSP सिराज भी X पर ट्रेंड कर रहे हैं। अब आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाद मोहम्मद सिराज भला क्यों ट्रेंड कर रहे हैं? दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस चौथे टेस्ट मैच में भारत के कुल 9 विकेट गिर गए थे। दूसरे छोर पर नितीश कुमार रेड्डी शतक के बेहद ही करीब थे। शतक के लिए उन्हें मात्र 1 रन ही बनाना था। अब उनके इस शतक को पूरा करवाना मोहम्मद सिराज की जिम्मेदारी थी। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।

प्रेशर झेल गए DSP साहब

शतक को रोकने की कोशिश में लगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत का अंतिम विकेट लेने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उधर क्रीज पर खड़े सिराज के आउट होने का डर पूरे भारत को सता रहा था। लेकिन DSP सिराज उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा प्रेशर झेल गए और बहुत ही शानदार तरीके से बैटिंग करते हुए बॉल्स को डिफेंड करने लगे। जिससे नितीश कुमार रेड्डी का शतक पूरा हो गया। जब पब्लिक ने DSP साहब के इस बैटिंग वाले जलवे को देखा तो स्टेडियम में मौजूद सारे दर्शक एक साथ खड़े होकर उनके लिए चीयर्स करने लगे। जिसके बाद आज नितीश कुमार रेड्डी के साथ-साथ मोहम्मद सिराज भी हीरो बन गए।

वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लिए खूब मजे

सिराज के इस प्रेशर झेलने वाले परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं। लोग उस समय के प्रेशर को लेकर सिराज की बैटिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- इस पल को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे DSP साहब ने ही शतक लगा दिया हो। कई अन्य लोगों ने कहा कि नितीश के लिए DSP साहब गोलियों से खेल गए। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कमेंट करते हुए कहा- इस टेस्ट मैच में जितनी चीयर्स सिराज के बॉलिंग के लिए नहीं हुई, उससे ज्यादा तो उनकी इस बैटिंग के लिए हो गई।  

ये भी पढ़ें:

नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

सिर्फ 3 रनों से चूक गए वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी, मेलबर्न में बचा तेंदुलकर-हरभजन का महारिकॉर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement