नितिश रेड्डी के साथ-साथ इस वक्त DSP सिराज भी X पर ट्रेंड कर रहे हैं। अब आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाद मोहम्मद सिराज भला क्यों ट्रेंड कर रहे हैं? दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस चौथे टेस्ट मैच में भारत के कुल 9 विकेट गिर गए थे। दूसरे छोर पर नितीश कुमार रेड्डी शतक के बेहद ही करीब थे। शतक के लिए उन्हें मात्र 1 रन ही बनाना था। अब उनके इस शतक को पूरा करवाना मोहम्मद सिराज की जिम्मेदारी थी। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।
प्रेशर झेल गए DSP साहब
शतक को रोकने की कोशिश में लगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत का अंतिम विकेट लेने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उधर क्रीज पर खड़े सिराज के आउट होने का डर पूरे भारत को सता रहा था। लेकिन DSP सिराज उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा प्रेशर झेल गए और बहुत ही शानदार तरीके से बैटिंग करते हुए बॉल्स को डिफेंड करने लगे। जिससे नितीश कुमार रेड्डी का शतक पूरा हो गया। जब पब्लिक ने DSP साहब के इस बैटिंग वाले जलवे को देखा तो स्टेडियम में मौजूद सारे दर्शक एक साथ खड़े होकर उनके लिए चीयर्स करने लगे। जिसके बाद आज नितीश कुमार रेड्डी के साथ-साथ मोहम्मद सिराज भी हीरो बन गए।
वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लिए खूब मजे
सिराज के इस प्रेशर झेलने वाले परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं। लोग उस समय के प्रेशर को लेकर सिराज की बैटिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- इस पल को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे DSP साहब ने ही शतक लगा दिया हो। कई अन्य लोगों ने कहा कि नितीश के लिए DSP साहब गोलियों से खेल गए। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कमेंट करते हुए कहा- इस टेस्ट मैच में जितनी चीयर्स सिराज के बॉलिंग के लिए नहीं हुई, उससे ज्यादा तो उनकी इस बैटिंग के लिए हो गई।
ये भी पढ़ें:
नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
सिर्फ 3 रनों से चूक गए वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी, मेलबर्न में बचा तेंदुलकर-हरभजन का महारिकॉर्ड