हर किसी ने बचपन में अपने माता-पिता से यह सुना होगा कि, अगर अच्छे पढ़ाई नहीं करेगा तो रिक्शा चलाएगा, रेड़ी लगाएगा। इन शब्दों के पीछे उनके कहने का अर्थ यह होता था कि जो अच्छी पढ़ाई करता है, उसे ही अच्छी नौकरी मिलती है और सिर्फ उसी की अच्छी कमाई होती है। यह बात कितना सच है और कितना नहीं, इस तरफ हम नहीं जाते हैं। हम वायरल वीडियो की बात करते हैं जिसमें डोसा बेचने वाले अंकल ने पढ़े-लिखे लोगों पर तंज कसते हुए अपने कम पढ़े-लिखे को अच्छा बताया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
अंकल ने कैसे कसा तंज?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डोसा बेचने वाले अंकल एक शख्स को अमूल बटर दिखाते हुए कहते हैं कि, 'ये अमूल ही है ना, देखो सर। मैं पढ़ा-लिखा कम हूं।' इसके बाद वो अमूल को साइड में रख देते हैं और कहते हैं, 'मैं पढ़ा-लिखा कम हूं तभी ज्यादा कमा रहा हूं। नहीं तो मैं भी कोई 30-40 हजार की नौकरी करता।' वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ASHMANTWEET नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इतना भी सच नहीं बोलना था अंकल। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- वही 30-40 हजार वाले तेरे पास खाने आ रहे हैं, वो ना आएं तो तू 20 हजार भी नहीं कमा पाए। दूसरे यूजर ने लिखा- खाने में नमक डालना था, हमारे जख्म पर नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई ने हम सभी को रोस्ट कर दिया।
ये भी पढ़ें-
क्या आपने कभी सुना है 'जमाल कुडू' गाने का असली वर्जन, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल