
डॉली चायवाले को आज कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर अपनी उंगलियां फिराने वाला हर एक इंसान डॉली चायवाला को जानता है। डॉली के ठेले पर बिल गेट्स के पीने के बाद डॉली की किस्मत रातों-रात बदल गई। नागपुर में एक चाय की टपरी लगाने वाला आदमी आज देश-विदेश के लोगों के साथ घूम रहा है। उनके लिए सेलिब्रिटी बना हुआ है। अब लोग उसे देखते ही उसके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए पहुंच जाते हैं। पहले कहां डॉली चाय बनाने में व्यस्त रहता था। वहीं अब वह देश-विदेश में लोगों की दुकानों का उद्घाटन करता है। उनके ब्रांड को प्रोमोट करता है।
विदेशी लड़कियों के साथ नजर आया डॉली चायवाला
आए दिन उसकी लग्जरी लाइफ सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहती है। जहां वह कभी प्लेन में बैठे-बैठे पोज देते हुए नजर आता है तो कभी उसके भव्य स्वागत के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। आजकल तो डॉली उससे भी कहीं आगे निकल चुका है। अब डॉली के पीछे लड़कियों की फौज भी दिखने लगी है। कदम-कदम पर उसके साथ फोटो क्लिक करने के लिए लड़कियां खड़ी हैं और डॉली के साथ वक्त बिताने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं। हाल में डॉली चायवाला का कुछ ऐसा ही जलवा सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां वह एक साथ तीन-तीन लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पोज देते हुए नजर आया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉली के साथ तीन विदेशी लड़कियां चिपकी खड़ी हैं और उसके साथ फोटो क्लिक करवा रही हैं। इसी बीच डॉली अपना सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आया। जिसके बाद वे लड़कियां भी उसकी नकल करते हुए उसके साथ फोटो खिंचवाने लगती है। ये तीनों विदेशी लड़कियां देखने में बेहद ही खूबसूरत हैं। इन्हें जो भी देख ले वह इनका दीवाना हो जाए।
ये भी पढ़ें:
'पुलिसवाली' का डांस Video हुआ वायरल, देख लोगों ने कहा- कभी हमारे यहां भी छापा मारने आ जाया करो मैडम