Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: कामवाली बाई का मेकओवर करना महिला को पड़ गया महंगा, जीवन में ऐसा टर्निंग प्वाइंट नहीं देखा होगा आपने

Video: कामवाली बाई का मेकओवर करना महिला को पड़ गया महंगा, जीवन में ऐसा टर्निंग प्वाइंट नहीं देखा होगा आपने

कामवाली बाई और उसकी मालकिन का यह वीडियो देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी। लोगों की जिंदगी कैसे पलटती है, वह इस वीडियो में दिखाया गया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 06, 2024 7:32 IST, Updated : Dec 06, 2024 7:32 IST
कामवाली बाई के साथ उसकी मालकिन- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA कामवाली बाई के साथ उसकी मालकिन

आज कल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ नए-नए किस्म के रील बना रहे हैं। लेकिन एक महिला को रील के लिए एक्सपेरिमेंट करना बहुत महंगा पड़ गया। वायरल होने के चक्कर में महिला ने सोशल मीडिया पर जरा हट के कंटेंट डालने का सोचा और ऐसे में उसने अपनी कामवाली बाई का मेकरओवर का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। मेकओवर होने के बाद कामवाली बाई की जिंदगी में ऐसा ट्विस्ट आया कि उसकी पूरी जिंदगी बदल गई। जब महिला को इस बारे में पता चला तो उसके भी होश फाख्ता हो गए। उसे भी लगने लगा कि कामवाली बाई का मेकओवर कर उससे बहुत बड़ी गलती हो गई।

महिला ने किया अपनी कामवाली बाई का मेकओवर

जीवन में आए इस टर्निंग प्वाइंट का किस्सा सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला वीडियो शूट के लिए कैमरे के सामने खड़ी है। वह लोगों को बताती है कि आज हम अपनी कामवाली बाई मंजू ताई का मेकओवर करने वाले हैं। इतने में वह अपनी कामवाली बाई को पकड़ कर कैमरे के सामने उसका मेकओवर करना शुरू कर देती है। इस दौरान वह मंजू ताई के बालों को संवारते हुए उन्हें एक अच्छा लुक देती है। फिर वह मंजू ताई के चेहरे पर मेकअप कर उसे चमकाती है। इसके बाद वह महिला अपनी कामवाली बाई मंजू ताई को एक बहुत ही हॉट ड्रेस पहना देती है। जब मंजू ताई का लुक कंप्लीट होकर एक मॉडल की तरह हो जाता है तब वह महिला उन्हें कैमरे के सामने दिखाती है। जिसमें वह किसी मॉडल से कम नहीं लग रही। महिला अपने वीडियो में व्यूर्स से यह पूछती है कि आपको मंजू ताई का यह लुक कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं, तब तक के लिए धन्यवाद।

कामवाली बाई को दोबारा देख महिला को लगा जोर का झटका 

वीडियो में आगे यह भी देखा जा सकता है कि अपनी कामवाली बाई का मेकओवर करने वाली महिला अपने इस कारनामे के बाद से परेशान सी रहने लगती है। दरअसल, उसकी कामवाली बाई मंजू ताई ने पिछले 5 दिन से उसका फोन ही नहीं उठाया था। अब उसे ही घर का सारा काम करना पड़ रहा है। महिला अपना दुख कॉल पर किसी को सुना ही रही थी कि इतने में उसकी कामवाली बाई मंजू ताई एक फल की दुकान पर एवोकैडो खरीदते दिख जाती है। यह देख महिला पूरी तरह से चौंक जाती है। हो भी क्यों ना! कहां एक समय पर मंजू ताई साड़ी पहने घूमती थी, वहीं, आज मंजू ताई के तो तेवर ही बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। मंजू ताई मॉर्डन स्टाईलिश कपड़े पहने बाजार में विदेशी और महंगे फल खरीदते नजर आ रही है।  

मेकओवर के बाद खुल गई कामवाली बाई की किस्मत

अपनी आंखों के सामने यह नजारा देख महिला जब अपनी कामवाली बाई के पास जाकर उसे पुकारती है। तब वह कामवाली बाई उसे तुरंत पहचान जाती है और उसे हाय दीदी बोलती है और पूछती है कि आप इधर क्या कर रही हैं? इस पर महिला ने अपनी कामवाली बाई से पूछा कि आप इतने दिन से फोन क्यों नहीं उठा रही हैं? इस पर मंजू ताई ने हंसते हुए जवाब दिया कि अरे दीदी उस दिन क्या हुआ न कि आपने उस दिन मेरा मेकओवर किया। वह देख एक अमीर लड़का मेरे प्यार में गिर गया और उसने मेरे से तुरंत ही शादी कर ली। अब उसकी 200 करोड़ की प्रॉपर्टी सिर्फ मुझे ही संभालनी है। इसलिए मैं तब से काम पर नहीं आई। इसके बाद मंजू ताई ने अपनी मालकिन से पूछा कि दीदी आपको एवोकैडो लेना है क्या? अभी महिला कुछ बोल पाती कि उससे पहले मंजू ताई ने फल वाले के 2 किलो एवोकैडो अपनी मालकिन के लिए पैक करने को बोलकर वहां से फुल स्वैग में चली गई।

जीवन में ऐसा मोड़ शायद ही कभी आता है 

वीडियो को देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। जीवन में इतना बड़ा टर्निंग प्वाइंट शायद ही आपने कभी देखा होगा। लेकिन क्या कहा जा सकता है कि कई लोगों की किस्मत में चांद-तारे सचमुच लिखे होते हैं। हालांकि वीडियो को देखने से ही पता चल रहा है कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। जिसे सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

Video: चचा ने शेर को बिल्कुल सीरियसली नहीं लिया, बाइक पर गर्लफ्रेंड को बैठाए सामने से निकल गए

'कितना पैसा फंसा है भाई', शादी के ताम-झाम छोड़ स्टॉक मार्केट में डूबा दिखा दूल्हा, Video देख लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement