
एक मासूम सी बच्ची पर कुत्तों के हमले का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है। जहां सड़क पर खेल रही एक 4 साल की मासूम बच्ची पर कुत्ते टूट पड़े। कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पार नोच डाले और उसे घसीटकर ले जाने लगे। तभी बच्ची की चीख-पुकार सुन पड़ोस की एक महिला उसे बचाने के लिए दौड़ी और कुत्तों को वहां से भगाया। तब जाकर बच्ची की जान बची। कुत्तों के हमले में बच्ची जख्मी हो गई है।
बच्ची पर बुरी तरह टूट पड़े कुत्ते
कुत्तों के हमले का वीडियो सड़क पर लगे एक सीसीटीवी में काद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो राजेंद्र नगर के गोल्डन हाइट्स कॉलोनी का है। जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर एक बच्ची खेल रही थी। तभी सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया। दो कुत्ते बच्ची पर ऐसे टूट पड़े की उसके हाथ-पार नोंच डाले। उनमें से एक कुत्ता तो बच्ची के एक पैर को अपने जबड़े में दबाए उसे घसीटकर ले जाने लगा।
स्थानीय लोगों ने बचाई बच्ची की जान
कुत्तों के इस हमले में बच्ची चीखते रही। आखिरकार बच्ची की चीख स्थानीय लोगों के कानों में पड़ी और वे दौड़कर बच्ची को बचाने आएं और कुत्तों को भगाया। वीडियो में एक महिला को कुत्तों को भगाते और बच्ची का हाथ पकड़ उसे जमीन से उठाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखने से यह पता चल रहा है कि बच्ची का पैर बुरी तरह जख्मी हो चुका है और उसे खड़े होने, चलने-फिरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशान करने वाली घटना ने हैदराबाद में आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर बहस को फिर से हवा दे दी है।
ये भी पढ़ें:
प्यार में पड़ा पुरुष क्या कुछ नहीं करता, महाकुंभ में नजर आया Pookie मोमेंट
VIDEO: कुछ ज्यादा ही डाउन टू अर्थ है ये बंदा, शराब के ठेके पर जो देखने को मिला वह देख छूट जाएगी हंसी