Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Dog-Snake Fight: सांप और कुत्ते के बीच हुई भयानक लड़ाई, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

Dog-Snake Fight: सांप और कुत्ते के बीच हुई भयानक लड़ाई, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

Dog-Snake Fight: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पालतू कुत्ता घर के अंदर घुस रहे विशाल सांप से भिड़ गया है। कुत्ता सांप पर खूब भौंकता नजर आ रहा है और डराने की कोशिश कर रहा है।

Edited By: Malaika Imam
Published : Aug 08, 2022 19:27 IST, Updated : Aug 08, 2022 19:27 IST
Dog-Snake Fight
Image Source : SOCIAL MEDIA Dog-Snake Fight

Highlights

  • घर में घुस रहे सांप से भिड़ा कुत्ता
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • सांप को जख्मी कर देता है कुत्ता

Dog-Snake Fight: सांप और कुत्ते की लड़ाई कभी आपने देखी है? हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, वैसे तो सांप और कुत्ते का एक-दूसरे से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं होता और दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अगल होते हैं। 

एक ओर कुत्ते को दुनिया में सबसे ज्यादा पाला जाता है। वहीं, कुत्ते को वफादार जानवर भी माना जाता है। कई बार देखा और सुना गया है कि कुत्ते अपने मालिक और उनके घर की रखवाली के लिए अपनी जान देने से भी गुरेज नहीं करते हैं। ऐसा देखा गया है कि कोई अनजान जीव या व्यक्ति घर में घुसे या घर के आस-पास भी दिखाई देते हैं, तो कुत्ते की नजर उन पर ही रहती है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पालतू कुत्ता घर के अंदर घुस रहे विशाल सांप से भिड़ गया है। कुत्ता सांप पर खूब भौंकता नजर आ रहा है और डराने की कोशिश कर रहा है। वहीं, सांप अपना फन फैलाए बैठा रहता है। इस दौरान कुत्ता, सांप के पास जाकर भौंकता है, तब सांप हमला कर देता है। दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई चलती है और अंत में कुत्ता सांप पर भारी पड़ता नजर आता है।

सांप वहां से भाग पाता है या नहीं?

कुत्ता अपने तेज धार वाले दांत से सांप को नोंच-नोंच कर जख्मी कर देता है, जिसके बाद सांप जमीन पर चित हो जताा है। हालांकि, वीडियो में आगे ये नहीं दिखाया गया है कि सांप वहां से भाग पाता है या नहीं, लेकिन यह रोंगटे खड़े कर देने वाली लड़ाई में यह साफ है कि इसमें जीत कुत्ते की होती है। 

सांप और कुत्ते की इस जबरदस्त लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'Vicious Videos' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 6 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement