"पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएंगे", गाने की यह लाइन आपने कभी ना कभी जरूर सुनी होगी। इस लाइन को सौ फिसदी सही साबित करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कुत्ता हिरण के बच्चे की जान बचाते हुए नजर आ रहा है। चूंकि जीवों को जिंदगी देना भगवान का काम है, इसलिए लोग इस कुत्ते में ही भगवान का रूप देख रहे हैं।
जान जोखिम में डाल हिरण के बच्चे को बचा लाया कुत्ता
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पालतू कुत्ता तेज पानी के बहाव में अपनी जान जोखिम में डाल कर हिरण के बच्चे को बचाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते ने हिरण के बच्चे को अपने मुंह में दबा रखा है। जहां आमतौर पर कुत्ते पानी में जाने से डरते हैं, वहीं यह कुत्ता बिना अपनी जान की परवाह किए हिरण के बच्चे को बचाने के लिए तेज बह रही नदी में छलांग लगा देता है और पानी में डूब रहे हिरण के बच्चे को बचा लेता है। कुत्ता हिरण के बच्चे को मुंह में दबाए नदी तैरकर पार करते हुए दिख रहा है। हिरण को चोट लगने के कारण उसके शरीर से खून बह रहा है और वह बहुत डरा हुआ लग रहा है। कुत्ता जितनी जल्दी हो सकता है, वह तैरते हुए हिरण के बच्चे को नदी के किनारे निकाल कर ले आता है और उसकी जान बचा लेता है।
कुत्ते के मालिक ने रिकॉर्ड किया ये वीडियो
कुत्ते का यह बहादुरी भरा काम उसके मालिक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस चमत्कारिक काम के लिए कुत्ते का मालिक उसे प्रोत्साहित करता है और उसकी प्रशंसा करते हुए उसे गुड ब्वॉय कहता है। कुत्ता हिरण के बच्चे को बाहर लाकर निहारते रहता है और यह देखता है कि हिरण का बच्चा ठीक है या नहीं। वहीं, हिरण का बच्चा डर के मारे सहमा सा नजर आ रहा है।
लोगों ने कुत्ते की बहादुरी की सराहना की
वीडियो को सोशल साइट एक्स पर प्रिया पुरोहित नाम की यूजर ने अपने एक्स हैंडल (@Priya_purohit1) से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 18 हजर लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कुत्ते की बहादुरी की सराहना की। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - बिल्कुल भगवान इस धरती पर हर प्राणी में निहित होते हैं। बस हमें सच्चे मन से, अच्छे कर्म करने चाहिए। हमारी मदद अवश्य होगी। दूसरे ने लिखा - भगवान किसी ना किसी रूप में अपने बच्चों की रक्षा जरूर करता है। तीसरे ने लिखा - अगर आपका जीना लिखा हो तो नारायण आपकी रक्षा के लिए किसी ना किसी को जरूर भेज देते हैं। चौथे ने लिखा - नारायण की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता।
ये भी पढ़ें:
बड़े भाई को छोटे ने दी किडनी, जब पता चला तो कुछ ऐसा रहा रिएक्शन, Video देख आंखों से छलक आएंगे आंसू