इस समय तुर्की और सीरिया तबाही के मंजर से गुजर रहे हैं। दोनों देशों में आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 21000 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे में दबे बड़ी संख्या में शव निकाले जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो देखकर दिल और रूह कांप रही है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक कुत्ता मलबे के नीचे दबा हुआ मिला है।
वीडियो सच में झकझोर देने वाला
आप खुद ही देख सकते हैं कि कुत्ता मलबे के नीच दबा हुआ है, जिससे निकालने के लिए राहत बचाव कार्य में जुटी हुई टीम लगी है। वो पहले कुत्ते को पानी पिलाते हैं। इसके बाद मलबे को हटाने लगते हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि उसे मलबे से बाहर निकाल लिया जाता है। इसे देख वहां मौजूद लोगों में काफी खुशी देखी जा सकती है। वहीं ऐसे कई वीडियो पहले भी सामने आ गए हैं, जिनमें छोटे-छोटे बच्चे दिखे हैं।
तुर्की में भारतीय जवान बचाव कार्य में लगे हैं
आपको बता दें कि तुर्की में अब तक 4 बार भूकंप के बड़े झटके आ चुके हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का एक दावा भी सामने आया है। WHO ने कहा है कि भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 8 गुना बढ़ सकती है। वहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस घड़ी में तुर्की का साथ देने के लिए आगे आए हैं। भारत सरकार के ऐलान के बाद एनडीआरएफ की टीम तुर्की में राहत कार्य में जुटी है। इस दौरान की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें एक तुर्की महिला भारतीय सेना को गले लगाती नजर आ रही है।