Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: दिवाली पर अंकल घर के बाहर जला रहे थे पटाखे, पालतू कुत्ता जल रहा पटाखा मुंह में दबाए घर ले आया

Video: दिवाली पर अंकल घर के बाहर जला रहे थे पटाखे, पालतू कुत्ता जल रहा पटाखा मुंह में दबाए घर ले आया

दिवाली पर लोग पटाखा जलाकर जश्न मनाते हैं। लेकिन जानवरों के सामने हमें कभी भी पटाखे नहीं जलाने चाहिए। लेकिन एक शख्स ने जब कुछ ऐसा ही किया तो उसे इसकी बहुत महंगी कीमत चुकानी पड़ी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 31, 2024 17:28 IST, Updated : Oct 31, 2024 17:28 IST
घर के बाहर पटाखे जलाते अंकल
Image Source : SOCIAL MEDIA घर के बाहर पटाखे जलाते अंकल

आज दिवाली है और ऐसे में हमें जानवरों के आस-पास या उनके सामने पटाखे फोड़ने से बचना चाहिए। पटाखों की आवाज या फिर तेज प्रकाश से जानवर डर जाते हैं या फिर भड़क जाते हैं। इसलिए हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। जिसमें एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के सामने घर के बाहर पटाखा जलाने लगता है। जिसके बाद डरा हुआ कुत्ता उस पटाखे को लेकर उसी शख्स के घर में घुस जाता है। जिसके बाद जो होता है वह देख आप थोड़ी हंसी भी आएगी लेकिन आपको कुत्ते की हालत पर दया भी आ जाएगी।

पटाखा लिए घर में घुसा कुत्ता

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने घर के बाहर सड़क पर पटाखा जलाता है। इतने में उसका पालतू कुत्ता उस जलते पटाखे को अपने मुंह में दबाए घर के अंदर चला जाता है। यह देख घर वाले डर जाते हैं और वह शख्स भी घबरा जाता है। जिसके तुरंत बाद ही वह शख्स बिना सोचें तुरंत पटाखे को उठाकर घर के बाहर लाकर रख देता है। इसके तुरंत बाद कुत्ता वापस उस पटाखे को लेकर अपने ही डॉग हाउस में घुस जाता है। कुत्ते के घुसने के बाद उस डॉग हाउस में थोड़ी देर तक आतिशबाजी होती रहती है। फिर जाकर पटाखे के बुझने पर कुत्ता डॉग हाउस से बाहर निकलता है।

वीडियो पर लोग कमेंट कर दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया

कई लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है तो वहीं कई लोग इस वीडियो को बेहद ही गंभीर बता रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ​एक्स पर @Warlock_Shabby नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 8 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा और 16 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।  वीडियो के कमेंट सेक्शन भी यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जहां कई लोगों ने कमेंट कर लिखा कि, अच्छा हुआ किसी को चोट नहीं आई। कुत्ते ने पागलपन भरी की हरकत की थी। वहीं, कुछ लोगों ने उस शख्स की हरकत को गलत बताया और कहा कि कुत्ते के सामने पटाखे जलाने की क्या जरूरत थी।

ये भी पढ़ें:

Video: दिवाली के दिन दो हॉस्टल में छिड़ गई जंग, छात्रों ने एक-दूसरे पर खूब दागे रॉकेट

इस दिवाली वृंदावन पधारे रामलला, प्रेमानंद जी महाराज ने झुककर किया प्रणाम, Video देख आप भी हो जाएंगे भाव विभोर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement