
सोशल मीडिया पर आपको वो हर इंसान मिल जाएगा जो स्मार्ट फोन चलाता है। कुछ लोग ही ऐसे हैं जो स्मार्ट फोन रखते हैं मगर फिर भी सोशल मीडिया से दूर हैं वरना आज के समय में तो छोटे बच्चे भी इंस्टा, फेसबुक और एक्स जैसे प्लटेफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं। आपके घर के बच्चे भी शायद सोशल मीडिया पर हों। कई बच्चे तो अपने यूनिक कंटेंट के कारण वायरल भी होते रहते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर तमाम तरह के पोस्ट और वीडियो को तो देखते ही होंगे। अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हंसा देगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि कई सारे लोग किसी ऑडिटोरियम में बैठे हुए हैं और उनकी नजरें स्टेज की तरफ है। इसी बीच एक शख्स नजर आता है जो अपने हाथों में खैनी मल रहा है। वैसे तो देखकर ऐसा लगता है कि वो खैनी मलने की एक्टिंग कर रहा है और बस रील बनाने के लिए ऐसा कर रहा है। खैर जो भी हो, वो खैनी को मलने के बाद खैनी को दूसरे हाथ से ठोकने लगता है और लोगों को लगता है कि वो किसी बात को सुनकर ताली बजा रहा है। अब उस शख्स के साथ दूसरे लोग भी ताली बजाने लगते हैं और वो खुद हैरान हो जाता है कि ये क्या हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म @PNRai1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कर्म ऐसे करो कि दुनिया फॉलो करे।' खबर लिखे जाने तक इस फनी वीडियो को 7 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद अधिकतर लोगों ने हंसने वाली इमोजी को शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें-
दीदी के आगे तो समय रैना भी फेल है, डिटर्जेंट पाउडर के प्रचार का Video कर देगा हैरान