उत्तर प्रदेश में इन दिनों शौचालय काफी चर्चा में है। हाल ही में बस्ती जिले के एक शौचालय की कलाकारी देख हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर भड़ास निकाली थी। शौचालय निर्माण में शामिल लोगों के ऊपर जांच के भी आदेश दिए। अब आप सोच रहे होंगे कि जब मामला शांत हो गया है तो क्या ऐसी खबर सामने आई है।
क्या मामला है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह वीडियो किसी शौचालय का है। वहीं वीडियो में अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि ये नोएडा एक टॉयलेट हाउस है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टॉयलेट के दोनों तरफ डिस्को लाइट लगी हुई हैं, जो जलता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे शौचालय भवन की शोभा भी बढ़ गई है।
पॉजिटिव संदर्भ में किया पोस्ट
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि परिवर्त की शुरुआत। जिसकी प्रोफ़ाइल से वीडियो पोस्ट किया गया है। वह त्तर प्रदेश के एक अधिकारी का ट्विटर हैंडल है। हालाँकि, हैंडल वैरीफाई नहीं है, तो हम इस हैंडल की पुष्टि नहीं कर सकते। अधिकारी ने वीडियो को पॉजिटिव संदर्भ में पोस्ट किया है लेकिन शौचालय में लगाई गई लाइट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है। ट्विटर यूजर ने कहा कि डिस्को लाइट लगाना जनता के पैसे की बर्बादी है। सार्वजनिक शौचालयों में डिस्को लाइट कौन लगाता है? वहीं एक यूजर ने लिखा कि शौचालय की खूबसूरती तो बहुत अच्छी है, लेकिन अगर सीसीटीवी लग जाए तो अंदर घुसते समय लोगों पर नजर रखी जा सकती है।