Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इनका भी कमबैक हो गया! खुले मैदान में घूमते दिखे डायनासोर्स? Video में दिखा हैरान कर देने वाला नजारा

इनका भी कमबैक हो गया! खुले मैदान में घूमते दिखे डायनासोर्स? Video में दिखा हैरान कर देने वाला नजारा

डायनासोर्स की तरह दिखने वाले कुछ जीवों का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें खुले मैदान में डायनासोर की तरह दिखने वाले जीव घूमते दिखाई दे रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 09, 2025 18:06 IST, Updated : Feb 09, 2025 18:06 IST
खुले मैदान में दिखे डायनासोर की तरह दिखने वाले जीव
Image Source : SOCIAL MEDIA खुले मैदान में दिखे डायनासोर की तरह दिखने वाले जीव

करोड़ों साल पहले धरती से विलुप्त हो चुके डायनासोर्स को लेकर इंसानों की दिलचस्पी हमेशा गहरी होते गई है। उनके बारे में रिसर्च करना और कुछ नया जानना इंसानों के लिए बड़ा ही रोमांचकारी रहा है। डायनासोर्स के अस्तित्व को लेकर भी कई बड़े-बड़े दावे भी किए गए हैं। हाल में डायनासोर्स के अस्तित्व से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में डायनासोर की तरह दिखने वाले कुछ जीव घूम रहे हैं। इन जीवों को देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे ये डायनासोर के बच्चे हों।

वीडियो पर ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- लो जी, इनका भी कमबैक हो गया। दूसरे ने लिखा- ये वीडियो एडिटेड है, जो डायनासोर की तरह दिख रहे हैं, वे  असल में रकून हैं। बस वीडियो को उलटा कर दिया गया है।

कहां गए डायनासोर्स

डायनासोर, पृथ्वी पर रहने वाले सबसे बड़े जमीनी जानवर थे। ऐसा माना जाता है कि करोड़ों साल पर ये डायनासोर धरती पर पाए जाते थे। जो करीब 16 करोड़ साल तक जीवित रहें। आए दिन डायनासोर्स के अवशेष पृथ्वी के अलग-अलग हिस्सों पर मिलते रहे हैं। कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि डायनासोर कई तरह के होते थे। कुछ शाकाहारी, कुछ मांसाहारी, कुछ दो पैरों वाले तो कुछ चार पैरों वाले। ये भी कहा जाता है कि डायनासोर्स के विलुप्त होने के बाद ही धरती पर पक्षियों का जीवन आया। डायनासोर्स के विलुप्त होने की कई वजहें मानी जाती है। पहला ये कि एक विशाल क्षुद्रग्रह धरती से टकरा गया था, जिससे जलवायु परिवर्तन हुआ और सारे डायनासोर्स खत्म हो गए। दूसरी वजह ये बताई जाती है कि जंगलों में भीषण आग लगने से डायनासोर्स खत्म हुए थे।

ये भी पढ़ें:

मानोगे ये किसी की दादी हैं, इस उम्र में भी है कमाल की एनर्जी, स्केटिंग सीख रही महिला का Video देख लोगों ने की तारीफ

VIDEO: मेट्रो में सो रहे लड़के के साथ लड़की ने जो हरकत की उसे देख आप भी कहेंगे- हद होती है बेशर्मी की

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement