सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग खिलाड़ी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह बिना हाथों के बैटिंग करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह कंधे और गर्दन के सहारे बैट पकड़े हुए है और बेहद ही शानदार बैटिंग कर रहा है। खिलाड़ी हर एक बॉल पर इतने बेहतरीन शॉट्स लगा रहा है कि देख के किसी का भी मन खुश हो जाएगा। प्लेयर के जर्सी को देखकर पता चलता है कि वह सचिन तेंदुलकर का कितना बड़ा फैन है।
जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान है ये खिलाड़ी
ये खिलाड़ी कोई आम इंसान नहीं बल्कि ये जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। इनका नाम आमीर हुसैन लोन है। आमिर जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा स्थित वाघामा गांव के रहने वाले हैं। इनमें क्रिकेट खेलने का एक अलग ही जुनून है। आमिर जब 8 साल के थे तब उन्होंने एक हादसे में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे। फिर भी इनका हौंसला नहीं टूटा। वह आज भी अपने अनोखे अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं और वह हर एक युवा के लिए प्रेरणा हैं। 34 साल के आमिर साल 2013 से ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके प्रतिभा को उनके एक शिक्षक ने पहचाना और उन्हें पैरा क्रिकेट के बारे में बताया।
पैरों से बॉलिंग करते हैं आमिर
आमिर बल्ले को अपने कंधे और गर्दन के बीच पकड़कर बल्लेबाजी करतें हैं और अपने पैरों से गेंदबाजी भी करते हैं। आमिर ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि दुर्घटना के बाद उन्होंने उम्मीद नहीं खोई और कड़ी मेहनत की। वह किसी पर निर्भर नहीं हैं और वह सारे काम खुद करते हैं। सरकार ने भी उनकी कोई मदद नहीं की लेकिन उनका परिवार हमेशा उनके लिए खड़ा रहा। उन्हें बिना हाथों के क्रिकेट खेलते देख लोग हैरान रह जाते हैं। आमिर ने बताया कि उन्होंने 2013 में दिल्ली में नेशनल क्रिकेट खेला फिर 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इसके बाद उन्होंने नेपाल, शारजाह और दुबई में भी क्रिकेट खेला। आमिर कहते हैं कि खुदा का शुक्र है कि मेरी मेहनत सफल हुई। मैं जहां भी खेलने जाता हूं वहां मेरी तारीफ होती है।
ये भी पढ़ें: