Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. एक्शन में दिखे दूल्हा-दुल्हन, प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए SUV के उपर से कूदा दी बाइक, देखें Video

एक्शन में दिखे दूल्हा-दुल्हन, प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए SUV के उपर से कूदा दी बाइक, देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको साउथ की मूवी या फिर भोजपुरी मूवी की याद आ जाएगी। अगर यकीन नहीं हो रहा तो खुद वीडियो देख लीजिए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 11, 2023 18:06 IST, Updated : Mar 11, 2023 18:06 IST
कपल ने बाइक पर स्टंट दिखाकर करवाया वेडिंग फोटोशूट।
Image Source : TWITTER कपल ने बाइक पर स्टंट दिखाकर करवाया वेडिंग फोटोशूट।

आज कल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के के लिए क्या कुछ नहीं करते। शादी के पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। आजकल तो प्री वेडिंग फोटोशूट का क्रेज तो इतना बढ़ गया है कि लोग ये सोचते हैं कि बाद में शादी हो या न हो लेकिन प्री वेडिंग फोटोशूट नहीं छूटना चाहिए। इसके लिए वह प्रोफेशनल फोटोग्राफर को हायर करते हैं। फोटोग्राफर भी वेडिंग फोटोशूट के लिए नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको साउथ की मूवी या फिर भोजपुरी मूवी की याद आ जाएगी। इस वीडियो की पुष्टि इंडिया टीवी नहीं करता। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन कहां और कब का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद इसे किसी फिल्म के शूटिंग का हिस्सा बता रहे हैं। पर जो भी हो इस वीडियो को एक बार देखना तो बनता है बॉस। तो फटाफट ये वीडियो देख लीजिए। आपको किसी साउथ की फिल्म की याद न आ जाए तो फिर क्या कहना।

दूल्हे ने मोटरसाइकिल को उड़ाकर कार पार करा दिया

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मोटर साइकिल पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं। मोटर साइकिल को रस्सियों के सहारे क्रेन से बांध दिया गया है। जमीन पर एक बड़ा सा पत्थर पड़ा हुआ है और सामने एक महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है। इसके बाद बाइक को क्रेन धीरे-धीरे हवा में उठाता है और दूल्हा बाइक के एक्सीलेटर को दबाए रखता है जिससे पहिया घूमता रहता है। इसके बाद क्रेन बाइक को कार के उपर टपा देता है। इसे देखने में ऐसा लग रहा है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को बाइक पर बैठाकर उसे हवा में उछालकर कार के उपर से पार करा दिया है।

वीडियो देख यूजर्स बोले- दुनिया में नौटंकीबाजों की कोई कमी नहीं

इस वीडियो को  @bestofallll नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- क्या ऐसी मेरी भी प्री-वेडिंग फोटोशूट होगी। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 18 लाख व्यूज, 20 हजार लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा रीट्विट्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही कुछ यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा कि दुनिया में नौटंकीबाजों की कोई कमी नहीं है। वहीं कई लोगों ने इसे किसी फिल्म का सीन बताया। 

ये भी पढ़ें:

"ये हमारी जमीन है तुम्हारी नहीं, तुमलोगों को कन्नड़ बोलना ही पड़ेगा", हिंदी बोलने पर ऑटो ड्राइवर ने लड़कियों को गाड़ी से उतारा

शुभमन गिल की सेंचुरी के बाद जमकर ट्रोल हुए KL Rahul, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail