Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी ब्वॉय में हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी ब्वॉय में हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

नोएडा के एक हाउसिंग सोसायटी में रविवार की सुबह एंट्री को लेकर हुए बवाल में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय और सिक्योरिटी गार्ड के बीच कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Apr 12, 2023 11:09 IST, Updated : Apr 12, 2023 11:09 IST
मारपीट का वीडियो CCTV में कैद हुआ।
Image Source : TWITTER मारपीट का वीडियो CCTV में कैद हुआ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हवेलिया वैलेनोवा पार्क सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी ब्वॉय के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। यह उस समय हुआ जब एक डिलीवरी ब्वॉय बिना अप्रूवल के अंदर जाना चाह रहा था। इसी बात को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच कहासुनी हो गई और यह मारपीट में बदल गई। सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोई भी पक्ष इस मामले में कार्रवाई नहीं चाहता था। पुलिस और सोसाइटी में मौजूद लोगों की उपस्थिति में दोनों पक्षो में समझौता हो गया। वीडियो के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी ब्वॉय के बीच मारपीट हो रही है। गार्ड एक युवक को पकड़कर गेट तक लाते हैं उसके बाद उसके साथ मारपीट करते हैं। युवक भी खुद को बचाने के लिए मारपीट कर रहा है।

मामूली सी कहासुनी को लेकर हुआ विवाद

यह वीडियो बिसरख थाना क्षेत्र क्षेत्र में स्थित हवेलिया वैलेनोवा पार्क सोसाइटी का है। बताया जा रहा है कि सोसाइटी में मंगलवार शाम को उस समय विवाद हो गया। जब एक डिलीवरी बॉय सोसाइटी में डिलीवरी के लिए आया हुआ था। जब वह गेट पर पहुंचा तो गार्ड ने उससे पूछा कि तुमको कितने फ्लैटों में डिलीवरी करनी है, जिस पर डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि उसके पास सोसाइटी की बहुत सारी डिलीवरी है। इसके बाद गार्ड ने उससे सभी डिलीवरी के लिए माईगेट एप के थ्रू अप्रूवल लेने को कहा।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सिक्योरिटी गार्ड का आरोप है कि डिलीवरी ब्वॉय बिना अप्रूवल के ही अंदर जाने की बात कहने लगा, जबकि सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि बिना अप्रूवल के सोसाइटी के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बात को लेकर ही दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी होने के बाद आपस में दोनों में गाली गलौज शुरू हो गई और थोड़ी देर में मारपीट हो गई। सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और सोसाइटी में मौजूद लोगों की उपस्थिति में दोनों पक्षो में समझौता हो गया। उनके बीच हुई मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:

यहां जल्द शादी के लिए रात में महिलाओं से पिटते हैं कुंवारे लड़के, 564 साल से चली आ रही यह परंपरा

एक अकेले इंजीनियर को TTE ने मिलकर बेरहमी से पीटा, जेल भी भिजवाया, VIDEO हुआ वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement