दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रजत राठौर अपने म्यूजिकल टैलेंट से इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं। पुलिस बल में होने के बावजूद, राठौर एक गायक, लेखक और संगीतकार हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 55,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। हाल में ही इनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह हिट बॉलीवुड गीत, "दिल संभल जा जरा" गाते हुए दिख रहे हैं। इस गाने को मूल रूप से 2011 की फिल्म मर्डर 2 के लिए अरिजीत सिंह, मोहम्मद इरफान और सईम भट ने गाया था।
पार्किंग में खड़े होकर गाना गाया
वीडियो में, राठौर अपनी वर्दी में खाली पार्किंग में खड़े हैं, बिना किसी म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट के वह अपनी सुरीली आवाज में गाना गा रहे हैं। दिल्ली पुलिस के जवान "दिल संभल जा ज़रा" गाने को गाते हुए का वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है और नेटिज़न्स उनके परफॉर्मेंस से बहुत प्रभावित हुए हैं। यूजर्स कांस्टेबल रजत राठौर के "अद्भुत आवाज" पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- यह गाना सुनना कितना "सुखदायक" और "आत्मीय" है। वहीं कई लोगों का कहना था कि रजत राठौर को पुलिस की जगह सिंगर बनना चाहिए था।
पहले भी कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
यह पहली बार नहीं है जब राठौड़ की वीडियो वायरल हुई है। फरवरी में, एक आधिकारिक समारोह में फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने "रोके ना रुके नैना" पर परफॉर्म करते हुए उनका एक और वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो पर राठौर ने लिखा था- "आप एक ही समय में अपने जुनून और कर्तव्य का पालन कर रहे हैं," और इस गाने के संगीतकार अमाल मल्लिक को उन्होंने धन्यवाद कहा था। "
ये भी पढ़ें:
भारत का अनोखा बाजार, जहां सिर्फ महिलाएं चलाती हैं दुकान, शायद ही सुना होगा आपने इस बारे में
Optical Illusion: बाज की नजर रखते हैं तो इस तस्वीर में 10 सेकंड के अंदर एक गलती निकाल कर दिखाइए