Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ये है पुलिस पावर, कांस्टेबल ने 4 KM तक स्नैचरों का पीछा कर उन्हें पकड़ा, बहादुरी का Video आया सामने

ये है पुलिस पावर, कांस्टेबल ने 4 KM तक स्नैचरों का पीछा कर उन्हें पकड़ा, बहादुरी का Video आया सामने

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए कई किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। कांस्टेबल की बहादुरी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Reported By : Kumar Sonu Written By : Pankaj Yadav Published on: October 18, 2024 11:57 IST
ऑटो का पीछा करते हुए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ऑटो का पीछा करते हुए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की बहादुरी इन दिनों चर्चा में हैं। कांस्टेबल का नाम यशपाल है और इन्होंने बहादुरी दिखाते हुए 4 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार किया। दरअसल, दिल्ली के शहादरा में 15 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस से एक महिला ने शिकायत की थी कि एक बदमाश लड़के ने उसका फोन छीन लिया और उसे धक्का दे ऑटो में बैठकर भाग गया। महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी। 

फोन छीनकर भाग रहे थे चोर, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने उस इलाके में तैनात कांस्टेबल यशपाल को तत्काल लाइन पर लिया और घटना की जानकारी उन्हें दी। यशपाल को जानकारी मिलते ही वे आरोपियों के ऑटो के पीछे लग गए। करीब 4 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद यशपाल ने ऑटो को पकड़ लिया। जिसे राजू नाम का एक शख्स चला रहा था। जब राजू से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर 2 अन्य बदमाश सूरज और मोहसिन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ये लोग स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इनके गैंग के बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

कांस्टेबल की बहादुरी का वीडियो आया सामने

यशपाल के इस बहादुरी भरे कारनामे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वे स्नैचरों के ऑटो का पीछ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांस्टेबल यशपाल को पीछा करते देख बदमाशों ने ऑटो को काफी तेज भगाना शुरू कर दिया। फिर भी यशपाल ने ऑटो का पीछा करना नहीं छोड़ा। कई बार तो वह हादसे का शिकार होते-होते भी बचे। दिल्ली पुलिस के इस बहादुर सिपाही ने बिना यह सोचे-समझे की अपराधी खुद को बचाने के लिए उन्हें मार भी सकते हैं, अपने कर्तव्यों का पालन किया और दिल्ली पुलिस पर जनता के भरोसे को कायम किया।

ये भी पढ़ें:

Video: जवानी की सनक ने ले ली बुजुर्ग की जान, बाइक धीमी करने को कहा तो नाराज हो गया शख्स, ऐसा मारा कि हो गई मौत

यहां ऐसे ही होता है! कभी नहीं सुधरेंगे ये चाइनीज, एक्वेरियम में व्हेल मछली दिखाने का बोल लोगों के साथ कर दिया खेल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement