
एक पिता के लिए उसकी हर संतान एक बराबर होती है। लेकिन फिर भी वह अपनी बेटी को सर आंखों पर बिठाए रहता है। बेटी भी अपने पापा के बहुत करीब होती है। हाल में ऐसे ही एक बाप-बेटी की हंसी-मजाक करते वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें बेटी अपने पिता से एक सवाल करती है। लेकिन उसके सवाल पर पिता ने जो जवाब दिया, वह सुनकर लड़की शर्म से लाल हो गई। पिता का यह जवाब सुन सोशल मीडिया यूजर्स भी उस पिता के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करने लगे।
पापा का जवाब सुन शरमा गई बेटी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने पिता के साथ बात करते हुए नजर आ रही है। लड़की को अपने पापा से एक सवाल पूछते हुए सुना जा सकता है। लड़की अपने पापा से पूछती है कि, "आपके आखिरी बच्चे ने 10वीं पास कर ली है, आपको कैसा लग रहा है?" इस पर पिता ने जवाब देते हुए कहा - “तुम्हें कैसे पता कि ये मेरा आखिरी बच्चा होगा?” पिता का यह जवाब सुनते ही लड़की उनकी बातों को समझ गई और शर्म से लाल हो गई। लड़की शर्माते हुए कैमरे के सामने से अपना मुंह फेर लेती है जबकि, उसके पिता कैमरे में देखते हुए मुस्कुराने लगते हैं। लड़की अपने पिता के बातों से समझ चुकी थी कि वह उनकी आखिरी संतान नहीं है, इसके बाद भी उसके पापा और भी बच्चे पैदा करेंगे।
करोड़ों लोगों ने देखा यह वीडियो
वीडियो में देख रही लड़की का नाम नैमत है, जो एक कंटेंट क्रिएटर है। नैमत के इंस्टाग्राम पर आपको ऐसे ही कई और मजेदार वीडियो देखने को मिल जाएंगे। नैमत ने इस वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट @naimatnagaria से शेयर किया है। इस वीडियो में नैमत अपने पिता जी के साथ नजर आ रही है। उन्हें देख ऐसा लग रहा जैसे वे किसी स्कूल के प्रोग्राम में बैठे हों। इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
ये भी पढ़ें:
पहाड़ों में घूमने गया शख्स, रात में कैंप लगाकर सोया, सुबह नींद खुलते ही हलक में आ गई जान
देवर के साथ कुछ ज्यादा ही मैच हो गई दुल्हन की Vibes, साथ में डांस कर उड़ा दिया गर्दा