Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. महिला ने प्यार में गंवा दिए करोड़ों रुपए, चैटिंग करने वाले ठग ने खुद को बताया था ब्रैड पिट

महिला ने प्यार में गंवा दिए करोड़ों रुपए, चैटिंग करने वाले ठग ने खुद को बताया था ब्रैड पिट

एक साइबर ठग ने खुद को ब्रैड पिट बताकर महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उससे करोड़ों रुपए ऐंठने के बाद फरार हो गया। महिला को भी इस बात पर यकीन हो गया कि वह इस ब्रैड पिट को डेट कर रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 18, 2025 19:45 IST, Updated : Jan 18, 2025 19:45 IST
महिला को ब्रैड पिट की AI जेनरेटेड तस्वीरें भेजता था साइबर ठग
Image Source : SOCIAL MEDIA महिला को ब्रैड पिट की AI जेनरेटेड तस्वीरें भेजता था साइबर ठग

कहते हैं कि दुनिया में हर एक चीज का इलाज है लेकिन गलतफहमी का कोई इलाज नहीं है। अगर यह बीमारी किसी को हो गई तो समझिए उसे कोई ठीक नहीं कर सकता। वह तभी ठीक होगा जब उसे यह यकीन होगा कि वह अब तक गलतफहमी में जी रहा था। कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ। दरअसल, महिला को यह गलतफहमी थी कि उससे हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट प्यार भरी बातें करता है। लेकिन असल में उस महिला को किसी ठग ने अपने प्यार के जाल में फंसा रखा था और उससे ब्रैड पिट बनकर बात कर रहा था। सबसे बड़ी बात तो ये कि महिला उसकी बातों में आ भी गई थी और उसे यकीन भी हो गया था कि उससे बात करने वाला कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट है। इसी बात का उस ठग ने फायदा उठाया और महिला को करोड़ों का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया।

ब्रैड पिट बनकर साइबर ठग ने महिला से लूटे 7 करोड़ रुपए 

महिला फ्रांस की रहने वाली है। महिला ने अपनी आपबीती सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर लोगों से शेयर की। महिला ने बताया कि वह एक साइबर ठग को ब्रैड पिट समझकर उससे बात कर रही थी। इसके बाद महिला ने कहा कि उसे ऐसा लगने लगा था कि वह ब्रैड पिट को डेट कर रही है। जिसके बाद साइबर ठग ने ब्रैड पिट की एआई जनरेटेड तस्वीरें बनाकर महिला को भेजीं और उससे कहा कि वह यानी कि ब्रैड पिट कैंसर से जूझ रहे है। लिहाजा उसे पैसों की जरूरत है। पैसों के ना होने की वजह उसने महिला को यह बताई कि एंजलिना जॉली से तलाक होने के बाद वह यानी ब्रैड पिट अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। इसके बाद महिला ने अपने प्यार के खातिर उस ठग को करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिए।

ऐसे खुली महिला की आंख

महिला की आंखें तब खुलीं, जब उसे इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है और इस चीज का पता तब चला जब महिला ने ब्रेड पिट को अपनी गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन के साथ कई मीडिया रिपोर्ट्स में देखा। महिला ने बताया कि उसे शक तो पहले भी होने लगा था कि उसके साथ प्यार के नाम पर स्कैम हो रहा है क्योंकि स्कैमर महिला से बार-बार पैसे मांगता था। इन सबके चक्कर में महिला ने अपने पति को भी गंवा दिया और साथ में पति की तरफ से मिले तलाक के पैसे 7 करोड़ भी चले गए।

ये भी पढ़ें:

IPhone 16 Pro Max लेकर भीख मांग रहा था शख्स, Video देख उड़े लोगों के होश

महाकुंभ में दिखे रूस से आए 7 फुट लंबे 'मस्कुलर बाबा', टीचर की नौकरी छोड़ चले अध्यात्म की राह पर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement