Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'शरमा गईं भाभी जी!', एग्जाम देने आई इस महिला और रिपोर्टर का Video हुआ वायरल, क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग

'शरमा गईं भाभी जी!', एग्जाम देने आई इस महिला और रिपोर्टर का Video हुआ वायरल, क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग

सोशल मीडिया पर इस वक्त बिहार की एक महिला का वीडियो चारों तरफ छाया हुआ है। जिसमें वह एक रिपोर्टर के सवाल पर ऐसे शर्माते दिखी कि लोग उसकी इस अदा पर अपना दिल हार बैठें।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 14, 2025 14:39 IST, Updated : Feb 14, 2025 14:39 IST
पति के साथ बाइक पर बैठी महिला
Image Source : SOCIAL MEDIA पति के साथ बाइक पर बैठी महिला

सोशल मीडिया के इस जमाने में जहां लोग कैमरा फेंडली होते जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग आज भी ऐसे हैं, जो कैमरा देखते ही शरमा जाते हैं। कैमरे के सामने वे बोलने में इतना असहज महसूस करते हैं कि वो मुंह छिपाकर कैमरे के सामने से निकल जाते हैं। हाल में ऐसी ही एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें महिला को रिपोर्टर के कैमरे के सामने शर्माते हुए देखा गया। वीडियो में महिला से रिपोर्टर ने बस एक मामूली सा सवाल किया था, जिस पर वह शरमाते हुए अपने पति को वहां से चलने के लिए इस अंदाज में बोली कि लोग उसके क्यूटनेस पर अपना दिल हार बैठें।

रिपोर्टर ने महिला से पूछा सवाल पर वह शरमा गई

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठ एग्जाम देने सेंटर पर पहुंची थी। परीक्षा खत्म हो जाने के बाद वह घर के लिए अपने पति की बाइक पर बैठकर निकल ही रही थी कि इतने में एक रिपोर्टर ने उसे रोक लिया और महिला के पति से पूछने लगा कि पीछे बैठी महिला कौन है? इस पर महिला का पति जवाब देता है और कहता है कि वो उसकी पत्नी है। फिर वह महिला की तरफ अपना माइक करते हुए पूछता है कि आपको क्या करना है? इस पर महिला जवाब देती है कि लाइफ में कुछ करना है, अपने पैर पर खड़े होना है। इसके बाद रिपोर्टर पूछता है कि आपको क्या बनना है? इस पर महिला बोलती है कि हमको डॉक्टर बनना है। महिला बड़ी मुश्किल से शरमाते हुए उस रिपोर्टर के सवालों का जवाब दे रही थी। 

वीडियो पर लोगों ने लुटाया अपना प्यार

जब उससे कैमरा और नहीं झेला गया तो वह शरमा गई और अपने पति की पीठ में अपना चेहरा छुपाते हुए उससे कहने लगी कि, "चलिए न, हमको नहीं बोलना है!" महिला की इसी शर्माने वाली अदा पर लोगों का दिल उस पर आ गया और लोग कमेंट कर बोलने लगे कि लगता है शरमा गईं भाभी जी। महिला और इस रिपोर्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Anshika_in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में वीडियो बिहार के होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

मरे हुए पति के हाथों बनी सब्जी पत्नी ने दो सालों तक फ्रीज में रखा, मूव ऑन से पहले खाकर खत्म किया किस्सा

VIDEO: बॉर्डर पार कर भूटान गया शख्स, पेट्रोल पंप पहुंचते ही कीमत देख फटी रह गई आंखें

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement