
सोशल मीडिया के इस जमाने में जहां लोग कैमरा फेंडली होते जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग आज भी ऐसे हैं, जो कैमरा देखते ही शरमा जाते हैं। कैमरे के सामने वे बोलने में इतना असहज महसूस करते हैं कि वो मुंह छिपाकर कैमरे के सामने से निकल जाते हैं। हाल में ऐसी ही एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें महिला को रिपोर्टर के कैमरे के सामने शर्माते हुए देखा गया। वीडियो में महिला से रिपोर्टर ने बस एक मामूली सा सवाल किया था, जिस पर वह शरमाते हुए अपने पति को वहां से चलने के लिए इस अंदाज में बोली कि लोग उसके क्यूटनेस पर अपना दिल हार बैठें।
रिपोर्टर ने महिला से पूछा सवाल पर वह शरमा गई
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठ एग्जाम देने सेंटर पर पहुंची थी। परीक्षा खत्म हो जाने के बाद वह घर के लिए अपने पति की बाइक पर बैठकर निकल ही रही थी कि इतने में एक रिपोर्टर ने उसे रोक लिया और महिला के पति से पूछने लगा कि पीछे बैठी महिला कौन है? इस पर महिला का पति जवाब देता है और कहता है कि वो उसकी पत्नी है। फिर वह महिला की तरफ अपना माइक करते हुए पूछता है कि आपको क्या करना है? इस पर महिला जवाब देती है कि लाइफ में कुछ करना है, अपने पैर पर खड़े होना है। इसके बाद रिपोर्टर पूछता है कि आपको क्या बनना है? इस पर महिला बोलती है कि हमको डॉक्टर बनना है। महिला बड़ी मुश्किल से शरमाते हुए उस रिपोर्टर के सवालों का जवाब दे रही थी।
वीडियो पर लोगों ने लुटाया अपना प्यार
जब उससे कैमरा और नहीं झेला गया तो वह शरमा गई और अपने पति की पीठ में अपना चेहरा छुपाते हुए उससे कहने लगी कि, "चलिए न, हमको नहीं बोलना है!" महिला की इसी शर्माने वाली अदा पर लोगों का दिल उस पर आ गया और लोग कमेंट कर बोलने लगे कि लगता है शरमा गईं भाभी जी। महिला और इस रिपोर्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Anshika_in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में वीडियो बिहार के होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: बॉर्डर पार कर भूटान गया शख्स, पेट्रोल पंप पहुंचते ही कीमत देख फटी रह गई आंखें