
चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में 'थाला' के प्रदर्शन को लेकर लोग में खूब चर्चा हो रही है। लोग MS धोनी को संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। रविवार को खेले गए राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच में भी धोनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मैच में धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने संदीप शर्मा की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को कैच थमा दिया। हेटमायर ने डीप में उनका कैच पकड़ा और धोनी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
धोनी के फैन का वीडियो हुआ वायरल
जहां लोग धोनी के प्रदर्शन से निराश होकर उन्हें IPL से भी संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, धोनी के कुछ प्रशंसक उनके इस वक्त में भी उनके साथ खड़े हैं। धोनी के फैनबेस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि धोनी को आउट होते देख, राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड गुवाहाटी बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम खामोश हो गया। इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद धोनी की एक फैन पर कैमरामैन का फोकस चला गया और उसके कैमरे का लेंस वहीं अटका रह गया। दरअसल, धोनी के आउट होने के बाद लड़की हेटमायर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही धोनी ने गेंद को उड़ाकर मारा और हेटमायर ने उनका कैच लपक लिया वैसे ही लड़की का चेहरा हेटमायर पर गुस्से से लाल हो गया। वह मन ही मन हेटमायर को बुदबुदाते हुए दिखी और वह उस पर दांत पीसते हुए नजर आई।
धोनी के आउट होते ही गुस्से से लाल हो गई लड़की
स्टैंड में बैठी लड़की के चेहरे पर गुस्सा और निराशा साफ दिख रही थी। उसने अपने हाथ फैलाकर हेटमायर को कुछ कहने की कोशिश भी की, लेकिन वह फिर मायूस होकर चुप हो गई। उसका यह रिएक्शन इतना दिलचस्प था कि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे जमकर शेयर किया। जहां कुछ लोगों ने लड़की पर कमेंट करते हुए उसे लाल तीखी मिर्च कहा तो वहीं, कुछ अन्य लोगों ने धोनी के लिए उसके प्यार की खूब तारीफ की। एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- "धोनी के आउट होने पर फैन का रिएक्शन देखो, थाला फॉर अ रीजन!" वहीं, दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "जब हेटमायर ने कैच पकड़ा, तो मैं भी ऐसा ही था।" ऐसे में यह लड़की रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
कल के मैच का हाल
मैच के दौरान धोनी ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। लेकिन अंतिम ओवर में शिमरोन हेटमायर ने धोनी का शानदार कैच पकड़कर उन्हें आउट कर दिया। धोनी के आउट होते ही CSK की जीत की उम्मीदें टूट गईं, क्योंकि टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए और रनों की जरूरत थी। CSK यह मैच 6 रन से हार गया।
ये भी पढ़ें:
रबर की गुड़िया है ये लड़की, पानी की सतह पर कर दिखाया अचंभित कर देने वाला डांस