Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. तेरी तो...! थाला के कैच आउट होते ही फिल्डर पर मिर्ची की तरह लाल हो गई लड़की, रिएक्शन लूट ले गया लाखों लोगों का दिल

तेरी तो...! थाला के कैच आउट होते ही फिल्डर पर मिर्ची की तरह लाल हो गई लड़की, रिएक्शन लूट ले गया लाखों लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर CSK की फैनगर्ल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह धोनी के कैच आउट होने के बाद फिल्डर पर काफी गुस्सा हो गई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 31, 2025 12:56 IST, Updated : Mar 31, 2025 12:56 IST
धोनी के आउट होने से निराश हुई उनकी फैन
Image Source : SOCIAL MEDIA धोनी के आउट होने से निराश हुई उनकी फैन

चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में 'थाला' के प्रदर्शन को लेकर लोग में खूब चर्चा हो रही है। लोग MS धोनी को संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। रविवार को खेले गए राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच में भी धोनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मैच में धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने संदीप शर्मा की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को कैच थमा दिया। हेटमायर ने डीप में उनका कैच पकड़ा और धोनी आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

धोनी के फैन का वीडियो हुआ वायरल

जहां लोग धोनी के प्रदर्शन से निराश होकर उन्हें IPL से भी संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, धोनी के कुछ प्रशंसक उनके इस वक्त में भी उनके साथ खड़े हैं। धोनी के फैनबेस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि धोनी को आउट होते देख, राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड गुवाहाटी बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम खामोश हो गया। इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद धोनी की एक फैन पर कैमरामैन का फोकस चला गया और उसके कैमरे का लेंस वहीं अटका रह गया। दरअसल, धोनी के आउट होने के बाद लड़की हेटमायर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही धोनी ने गेंद को उड़ाकर मारा और हेटमायर ने उनका कैच लपक लिया वैसे ही लड़की का चेहरा हेटमायर पर गुस्से से लाल हो गया। वह मन ही मन हेटमायर को बुदबुदाते हुए दिखी और वह उस पर दांत पीसते हुए नजर आई। 

धोनी के आउट होने से निराश हुई उनकी फैन

Image Source : SOCIAL MEDIA
धोनी के आउट होने से निराश हुई उनकी फैन

धोनी के आउट होते ही गुस्से से लाल हो गई लड़की

स्टैंड में बैठी लड़की के चेहरे पर गुस्सा और निराशा साफ दिख रही थी। उसने अपने हाथ फैलाकर हेटमायर को कुछ कहने की कोशिश भी की, लेकिन वह फिर मायूस होकर चुप हो गई। उसका यह रिएक्शन इतना दिलचस्प था कि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और  लोगों ने इसे जमकर शेयर किया। जहां कुछ लोगों ने लड़की पर कमेंट करते हुए उसे लाल तीखी मिर्च कहा तो वहीं, कुछ अन्य लोगों ने  धोनी के लिए उसके प्यार की खूब तारीफ की। एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- "धोनी के आउट होने पर फैन का रिएक्शन देखो, थाला फॉर अ रीजन!" वहीं, दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "जब हेटमायर ने कैच पकड़ा, तो मैं भी ऐसा ही था।" ऐसे में यह लड़की रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

कल के मैच का हाल

मैच के दौरान धोनी ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। लेकिन अंतिम ओवर में शिमरोन हेटमायर ने धोनी का शानदार कैच पकड़कर उन्हें आउट कर दिया। धोनी के आउट होते ही CSK की जीत की उम्मीदें टूट गईं, क्योंकि टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए और रनों की जरूरत थी। CSK यह मैच 6 रन से हार गया।

ये भी पढ़ें:

रबर की गुड़िया है ये लड़की, पानी की सतह पर कर दिखाया अचंभित कर देने वाला डांस

Video: अंकल के सामने कमर हिलाते हुए रील बना रही थी लड़की, आगे जो हुआ वह देख आपके दिल को भी मिलेगा सुकून

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement