
आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत कॉमन हो गया है। यूथ तो सोशल मीडिया पर है ही, बच्चे भी आपको सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाए हुए बैठे हैं। हर कोई दिन में कम से कम एक-दो बार तो सोशल मीडिया पर जाता ही होगा। आप भी ऐसा करते होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप जानते होंगे कि हर दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं। आपकी फीड पर भी तमाम वायरल वीडियो आते होंगे। कभी इंसानों के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी जानवर और पक्षियों के वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक कौए का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने बचपन में प्यासे कौए की तो खूब कहानी सुनी और पढ़ी होगी। लेकिन क्या कभी हैंगर चोर का कोई वीडियो देखा है या फिर कुछ ऐसा सुना है? अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक कौआ किसी घर की छत पर है और उसकी चोच में एक कपड़े वाला हैंगर है। इसके बाद वो उस हैंगर को लेकर वहां से उड़ता है और एक टावर पर जाता है। वहां दिखता है कि उस कौए ने कई घरों से हैंगर चोरी करके उसी टावर पर इकट्ठा किया हुआ है। आप जब वो नजारा देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @_Indiana_Bones नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्या आपने कभी कौओं क कपड़े का हैंगर कलेक्ट करते हुए देखा है?' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पहली बार देखा लेकिन मस्त है। दूसरे यूजर ने लिखा- कूल।
ये भी पढ़ें-
'जो जैसा कर्म करता है उसको वैसा ही फल मिलता है', आंटी जी के साथ जो हुआ आप भी देखें
किसने किया होगा ऐसा तगड़ा जुगाड़? स्कूल में लगे हैंडपंप को देख चकरा जाएगा आपका सिर