लोग सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बटोरने के चक्कर में किसी भी हद को पार करते चले जा रहे हैं। पुलिस के सख्त हिदायतों के बावजूद भी रील बनाने से बाज नहीं आ रहे थे। ऐसे में पुलिस ने इन जैसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए बहुत ही सटीक तरीका खोज निकाला है। अगर यह तरीका देश के हर पुलिस थाने ने अपना लिया तो शायद सोशल मीडिया पर परोसे जा रहे अश्लील और खतरनाक स्टंट वाले वीडियो पर नकेल कसी जा सकती है।
अश्लील कंटेंट बनाने वाले कपल और उसके दोस्त हुए गिरफ्तार
इस उदाहरण को उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने पेश किया है। जहां हरिद्वार गंगा और रुड़की गंगनहर पर अश्लील कंटेंट और जानलेवा स्टंट कर रील बनाने वाले 3 लड़के और 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। रील को वायरल करने के चक्कर में ये लोग अश्लीलता की सारी हदों को पार कर रहे थे। साथ ही गंगा नदी में जानलेवा स्टंट करते हुए भी वीडियो शूट करते थे। पुलिस ने इन युवक-युवतियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट करवाया।
अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें करते हुए बनाते थे वीडियो
इन वीडियोज़ को बनाने में एक कपल और उनके कुछ दोस्त शामिल थे। जो अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें करते हुए रील बनाते थे। कई वीडियो में वे पानी में खतरनाक स्टंट करते हुए रील बना चुके थे। इन वीडियो को प्रीति मौर्या नाम के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया जाता था। इंस्टाग्राम पर इनके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। जबकि यूट्यूब पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई को जनता ने सराहा
उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करने समेत अकाउंट डिलीट करने की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी। जिसमें गंगा नदी किनारे इन युवक-युवतियों द्वारा बनाए गए अश्लील और खतरनाक स्टंट करने वाले वीडियो दिखाए गए हैं। वीडियो में आगे उनकी गिरफ्तारी और उन्हें माफी मांगते हुए दिखाया गया है। साथ ही पुलिस ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि अश्लील और जानलेवा कंटेंट बनाकर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत उन युवक और युवतियों को मुसीबत में डाल दिया। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों ने अश्लीलता फैला कर इंस्टाग्राम पर 5 लाख 28 हजार फॉलोवर्स बना लिए थे। जिन्हें अकाउंट डिलीट करवाकर एक झटके में खत्म कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: बेंगलुरु मेट्रो में घुसकर भीख मांगने लगा शख्स, लोगों ने इसे भी बता डाला नया स्टार्टअप
हे प्रभु ये क्या देखना पड़ रहा है! ऑर्केस्ट्रा में हनुमान चालीसा पर नचाई गईं बार गर्ल्स, देखें VIDEO