Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Coronavirus Cases Today: कोरोना के मामलों में लगातार दर्ज हो रही गिरावट, बीते 24 घंटों में 3116 केस दर्ज

Coronavirus Cases Today: कोरोना के मामलों में लगातार दर्ज हो रही गिरावट, बीते 24 घंटों में 3116 केस दर्ज

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,116 नए केस सामने आए हैं

Edited by: India TV News Desk
Published : March 13, 2022 10:45 IST
File Photo
Image Source : FILE PHOTO File Photo

Highlights

  • कोरोना के मामलों में लगातार दर्ज हो रही गिरावट
  • बीते 24 घंटों में 3116 नए केस दर्ज
  • अभी तक 4,24,37,72 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,116 नए केस सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। वहीं 5,559 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कल 5 हज़ार 559 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामले 38, 69 रह गए हैं। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 5,15, 850 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 4,24,37,72 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वैक्सीन की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। शनिवार को 20 लाख 31 हज़ार 275 डोज दी गई। जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 180 करोड़ 13 लाख 23 हज़ार 547 डोज दी जा चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement