सोशल मीडिया पर कब कौन ट्रोल हो जाए किसी को नहीं पता है। ऐसा कोई दिन ना हो जिस दिन कोई ना कोई ट्रोल हो। ट्रोल से ही जुड़ा मामला एक सामने आया है। इस बार कोई आम इंसान नहीं बल्कि एक कांग्रेसी नेता ट्रोलिंग के शिकार हो गए हैं। उन्होंने खुद इस बात पर मुहर लगाई है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शशि थरुर ट्रोल होने पर जमकर बरसे हैं।
ट्रोल करने वाले को दिया जवाब
थरूर ने एक महिला के साथ उनकी तस्वीर को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां करने वाले ट्रोल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘बीमार मानसिकता’ है। दरअसल, एक महिला ने एक कार्यक्रम में उनके साथ तस्वीर ली थी जिसे ट्विटर पर पोस्ट किया था। ट्रोलिंग के बाद इस महिला ने तस्वीर हटा ली। महिला ने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद है कि दक्षिणपंथी लोग थरूर सर के साथ मेरी तस्वीर को गलत संदर्भ में पेश कर रहे हैं और राजनीतिक लाभ के लिए दुष्प्रचार फैला रहे हैं।’’
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने इस पर कहा, ‘‘ट्रोलिंग करने वालों को इसका अहसास होना चाहिए कि वे जिन लोगों के बारे में अपशब्द कहते हैं वो इंसान हैं। इस लड़की को इसलिए मुश्किल झेलनी पड़ी कि उसने एक कार्यक्रम में मेरे साथ तस्वीर ली थी। अपनी बीमार मानसिकता को अपने पास रखिए।’’
यूजर्स ने किया पलटवार
सोशल मीडिया पर थरुर की ट्विट पर लोग चुटकी ले रहे हैं। शशि थरुर को रिप्लाई करते हुए इस @ResplendentRosy यूजर ने लिखा क्या आपके पास कोई सबुत है। क्या इसे राइट विंग के तरफ से ट्रोल किया गया है? आप शेयर करें। वहीं इस @RamSukhBhartiya ने लिखा कि महिला को कैसे पता चला कि राइट विंग के लोगो किया है।