Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. महिला संग फोटो वायरल होने पर भड़के कांग्रेस नेता शशि थरुर, ट्रोल करने वाले को दिया करारा जवाब , बोले- इस लड़की को...

महिला संग फोटो वायरल होने पर भड़के कांग्रेस नेता शशि थरुर, ट्रोल करने वाले को दिया करारा जवाब , बोले- इस लड़की को...

सोशल मीडिया पर शशि थरुर ट्रोल हो गए हैं। ट्रोल होने के बाद थरुर ने ट्रोलर को निशाने पर लेते हुए कई बड़ी बात कही है। आपको बता दें कि महिला के साथ फोटो वायरल हो रहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि ये राइट विंग के लोगों का काम है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Nov 16, 2022 16:56 IST, Updated : Nov 16, 2022 23:39 IST
शशि थरुर
Image Source : PTI शशि थरुर

सोशल मीडिया पर कब कौन ट्रोल हो जाए किसी को नहीं पता है। ऐसा कोई दिन ना हो जिस दिन कोई ना कोई ट्रोल हो। ट्रोल से ही जुड़ा मामला एक सामने आया है। इस बार कोई आम इंसान नहीं बल्कि एक कांग्रेसी नेता ट्रोलिंग के शिकार हो गए हैं।  उन्होंने खुद इस बात पर मुहर लगाई है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शशि थरुर ट्रोल होने पर जमकर बरसे हैं। 

ट्रोल करने वाले को दिया जवाब 

थरूर ने एक महिला के साथ उनकी तस्वीर को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां करने वाले ट्रोल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘बीमार मानसिकता’ है। दरअसल, एक महिला ने एक कार्यक्रम में उनके साथ तस्वीर ली थी जिसे ट्विटर पर पोस्ट किया था। ट्रोलिंग के बाद इस महिला ने तस्वीर हटा ली। महिला ने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद है कि दक्षिणपंथी लोग थरूर सर के साथ मेरी तस्वीर को गलत संदर्भ में पेश कर रहे हैं और राजनीतिक लाभ के लिए दुष्प्रचार फैला रहे हैं।’’

तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने इस पर कहा, ‘‘ट्रोलिंग करने वालों को इसका अहसास होना चाहिए कि वे जिन लोगों के बारे में अपशब्द कहते हैं वो इंसान हैं। इस लड़की को इसलिए मुश्किल झेलनी पड़ी कि उसने एक कार्यक्रम में मेरे साथ तस्वीर ली थी। अपनी बीमार मानसिकता को अपने पास रखिए।’’

यूजर्स ने किया पलटवार 
सोशल मीडिया पर थरुर की ट्विट पर लोग चुटकी ले रहे हैं।  शशि थरुर को रिप्लाई करते हुए इस  @ResplendentRosy यूजर ने लिखा क्या आपके पास कोई सबुत है। क्या इसे राइट विंग के तरफ से ट्रोल किया गया है? आप शेयर करें।  वहीं इस @RamSukhBhartiya ने लिखा कि महिला को कैसे पता चला कि राइट विंग के लोगो किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement