
चोरी के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिनमें चोरों के एक से एक मजेदार हरकतें सामने आते रहते हैं। कई बार चोर चोरी करते वक्त ही सो जाते हैं तो कई बार चोरी के वक्त मकान मालिक ही उनके सामने आ जाते हैं। कई दफा तो ऐसा भी हुआ है कि चोरी के वक्त चोरों का सामना भगवान से भी हो गया है। जिसके बाद वे भगवान के सामने सिर झुकाकर आशीर्वाद लेते हैं और फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस चोर का वीडियो ही देख लीजिए। जिसे देखने के बाद आप भी यहीं कहेंगे कि इस चोर में संस्कारों की कोई कमी नहीं है।
भगवान के सामने चोर ने झुका लिया अपना सिर
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर चोरी करने के लिए एक दुकान में घुसता है। जैसे ही वह दुकान की शटर उठाकर अंदर घुसता है, वैसे ही चोर के सामने दुकान के अंदर लगी भगवान की एक तस्वीर गिर जाती है। जिसे देखकर चोर भगवान की तस्वीर को उठा लेता है और उनके सामने अपना सिर झुकाते हुए उनसे माफी मांगता है और फिर उन्हें उसी जगह पर टांग देता है, जहां वे पहले लटके हुए थे। इसके बाद वह चोर अपने चोरी की घटना को अंजाम देता है। वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है, आगे उस चोर का क्या हुआ उसकी जानकारी इस वीडियो में नहीं दी गई है।
चोर भी भगवान भरोसे ही चोरी करते हैं
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उस चोर को बहुत ही संस्कारी बता रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। जैसे वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्रभु इसको चोरी करने की शक्ति प्रदान करें। दूसरे ने लिखा- चोर भी घर से पूजा करके ही चोरी करने निकलते हैं क्योंकि उनका यही कर्म है। तीसरे ने लिखा- चोर में श्रद्धा है सर झुका लिया भगवान के सामने। चौथे ने लिखा- चोर भी भगवान के भरोसे ही चलते हैं। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Lusifer__Girl नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 6700 लोगों ने इसे लाइक किया है।
ये भी पढ़ें: