Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Snake Viral Video: कोबरा और कोमोडो ड्रैगन के बीच खतरनाक लड़ाई, वीडियो हिला देगा आपको

Snake Viral Video: कोबरा और कोमोडो ड्रैगन के बीच खतरनाक लड़ाई, वीडियो हिला देगा आपको

कोमोडो ड्रैगन को अमूमन भारत में कई स्थानों पर गोह कहा जाता है। कोबरा और कोमोड ड्रैगन दोनों ही अपने आप में खतरनाक जानवर है। लेकिन इस वीडियो का दृश्य दिल दहलाने वाला है।

Written By: Avinash Rai
Published : Feb 20, 2023 16:42 IST, Updated : Feb 20, 2023 16:42 IST
Cobra Viral Video Cobra and komodo dragon fight sanp aur komodo dragon ki ladai google trends viral
Image Source : SOURCE/LATEST SIGHTINGS कोबरा और कोमोडो ड्रैगन के बीच खतरनाक लड़ाई

Cobra Viral Video: यह दौर सोशल मीडिया का है। रील्स के जरिए इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं। वहीं यूट्यूब पर भी कुछ ऐसे वीडियो मिलते हैं जो बेहद कमाल के होते हैं। जंगल में दो जानवरों के बीच होने वाली लड़ाई को देखने के लिए लगभग हर कोई रूक जाता है। लेकिन आम जिंदगी में हर दिन आप जंगल नहीं जा सकते और ना ही हमेशा दो जानवरों के बीच की लड़ाई देख सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर जानवरों की लड़ाई का वीडियो आप कभी भी कहीं भी देख सकते हैं। 

कोबरा और कोमोडो ड्रैगन के बीच जंग

वाइल्ड जानवरों की लड़ाई की इस लिस्ट में एक और लड़ाई का वीडियो हम लेकर आए हैं जो आपको चौंका देगा। पहले आपने कोबरा और नेवले व सांप व कुत्ते की लड़ाई देखी है। लेकिन आज हम आपको कोमोडो ड्रैगन और कोबरा (Cobra and Komodo Dragon) के बीच की लड़ाई दिखाने वाले हैं। कोमोडो ड्रैगन को अमूमन भारत में कई स्थानों पर गोह कहा जाता है। कोबरा और कोमोड ड्रैगन दोनों ही अपने आप में खतरनाक जानवर है। लेकिन इस  वीडियो का दृश्य दिल दहलाने वाला है। 

हार गया कोमोडो ड्रैगन

इस वीडियो में एक सड़क का सीन है। जहां एक कोबरा और कोमोड ड्रैगन के बीच भिडंत हो रही है। कोमोड ड्रैगन के पीठ पर सांप अपना दांत गड़ाए बैठा और उसपर लगातार हमले कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कोबरा अपना वजन कोमोड ड्रैगन के उपर लिपटने का प्रयास करता है। इस दौरान कोमोडो ड्रैगन आगे बढ़ता रहता है लेकिन सांप फिर भी कोमोडो ड्रैगन को नहीं छोड़ता है। अंत में कोमोडो ड्रैगन हार मान लेता है और पूरी तरह सरेंडर कर देता है। बता दें कि इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। 

ये भी पढ़ें- Videshi Ladki Ka Video: गाय का दूध निकालना विदेशी महिला को पड़ा भारी, पड़ी ऐसी लात कि हिल गए जबड़े...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement