Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Cobra Ka Video: कोबरा सांप को अपने बच्चे की तरह नहला रही महिला, अगर काट लेता तो हो जाती मौत, देखें वीडियो

Cobra Ka Video: कोबरा सांप को अपने बच्चे की तरह नहला रही महिला, अगर काट लेता तो हो जाती मौत, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला एक कोबरा सांप को छोटे बच्चे की तरह नहलाती दिख रही है। इस दौरान सांप महिला को काटता तक नहीं है। वहीं पास में दूसरा कोबरा सांप भी बैठा है जो फन फैलाकर बैठा हुआ है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 05, 2024 13:12 IST, Updated : Nov 05, 2024 13:12 IST
Cobra Ka Video Woman bathing cobra snake like her child if it had bitten then it would have caused d
Image Source : INSTAGRAM कोबरा सांप को अपने बच्चे की तरह नहला रही महिला

सोशल मीडिया पर यूं तो तमाम तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं। लेकिन कुछ ही वीडियो होते हैं जो लोगों को बेहद पसंद आते हैं। सांप से संबंधित वीडियोज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। कुछ ऐसा ही वीडियो आज हमारे पास आया है। बीते दिनों एक वीडियो आया था जिसमें पहले तो सांप एक आदमी को काटता है। लेकिन फिर गुस्से में आदमी सांप को काट लेता है। आज हमारे पास जो वीडियो आया है। उसमें एक महिला सांप को अपने हाथों से नहला रही है। ये सांप कोई आम सांप नहीं बल्कि किंग कोबरा है जिसे गांव देहात में गेहुअन सांप कहा जाता है। बता दें कि ये सांप इतने खतरनाक होते हैं कि इसके एक बूंद जहर से कई इंसानों को मारा जा सकता है। 

कोबरा को अपने बच्चे की तरह नहला रही महिला

वीडियो में हम देख सकते हैं महिला ने बड़े कोबरा को पकड़ रखा है। वहीं पास में एक टब रखा है जिसमें पानी भरा हुआ है। इसके बाद वह कोबरा को पकड़कर पानी में डालती है और डूबा कर नहलाती है। इस दौरान पास में ही एक दूसरा कोबरा सांप फन फैलाए बैठा है। बता दें कि इस दौरान महिला सांप को टब में ही छोड़ देती है और सांप टब के बाहर निकल आता है। बता दें कि वह सांप को ऐसे नहलाती है मानों अपने बच्चे को या किसी पालतू जानवर को नहला रही हो। हालांकि बता दें कि कोबरा का जहर दुनिया के खतरनाक सांपों की जहर की लिस्ट में सबसे ऊपर ऊपर आता है। ऐसे में घर पर इस तरह की हरकत करने की कोशिश बिल्कुल भी न करें।

बेहद खतरनाक होता है कोबरा

वैसे अक्सर देखा जाता है कि इस तरह कोबरा सांपों या अन्य सांपों को जो लोग पालते हैं वो सांपों के दांत निकाल देते हैं जिससे उन्हें काटे जाने का खतरा नहीं होता है। हालांकि यह जोखिम भरा काम है, इसलिए खुद से इसे ट्राई करने की कोशिश बिल्कुल भी न करें। हो सकता है कि महिला ने सांपों का दांत न निकाला हो या फिर दांत निकाल दिया हो। अगर महिला ने सांपों के दांत अगर नहीं निकाले हैं तो महिला ने सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया होगा या फिर सांप उसके पालतू होंगे। सोशल मीडिया पर इस तरह के हैरान कर देने वाले तमाम वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement