Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. CISF की गाड़ी को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे देश के जवान, भीषण हादसे का Video आया सामने

CISF की गाड़ी को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे देश के जवान, भीषण हादसे का Video आया सामने

सोशल मीडिया पर एक हादसे का वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक मालगाड़ी ने CISF की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे सभी जवान सुरक्षित बच निकले।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Pankaj Yadav Published : Mar 23, 2025 15:28 IST, Updated : Mar 23, 2025 15:28 IST
हादसे की तस्वीर हो रही वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA हादसे की तस्वीर हो रही वायरल

शुक्रवार शाम को सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट के परिक्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीआईएसएफ की बोलेरो गाड़ी एक कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन से टकरा गई। यह घटना उस समय हुई जब बोलेरो गाड़ी एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी और उसी दौरान कोयला लाने वाली ट्रेन वहां आ गई।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान प्लांट क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। बोलेरो जैसे ही रेलवे ट्रैक पार करने लगी, तभी सामने से एक कोयले से भरी मालगाड़ी आ गई। इंजन के चालक ने तेजी से ब्रेक लगाए, जिससे ट्रेन धीमी हो गई, लेकिन तब तक बोलेरो का अगला हिस्सा इंजन से टकरा चुका था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो ट्रैक के बीच फंस गई और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बोलेरो में सवार किसी भी जवान को चोट नहीं आई।

स्टेशन यार्ड में बजा हूटर, राहत टीम पहुंची मौके पर

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन यार्ड में हूटर बजाया गया और तुरंत एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। साथ ही थर्मल प्लांट में तैनात सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद रेल ट्रैक बाधित हो गया था, जिसे हटाने के लिए हाईड्रा मशीन का इस्तेमाल किया गया। कुछ ही घंटों में बोलेरो को ट्रैक से हटाकर स्थिति को सामान्य कर दिया गया। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया कि रेलवे क्रॉसिंग पर सतर्कता बेहद जरूरी है। भले ही यह एक बड़ा हादसा नहीं था, लेकिन इससे भविष्य में रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों को अधिक सतर्क रहने की सीख मिलती है।

 

ये भी पढ़ें:

'पैदा नहीं Google से डाउनलोड किया हुआ है यह बच्चा', दुनिया भर की जानकारी रखने वाले इस बच्चे का Video देख बोले लोग

शख्स ने एक झटके में हाथ से पकड़ लिया किंग कोबरा सांप, Video देख खुला का खुला रह जाएगा आपका मुंह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement