Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: चिराग पासवान पर मर मिटी फर्स्ट टाइम वोटर, कहा- वोट दूंगी तो सिर्फ उसे ही, हैंडसम है विकास तो करबे करेगा

VIDEO: चिराग पासवान पर मर मिटी फर्स्ट टाइम वोटर, कहा- वोट दूंगी तो सिर्फ उसे ही, हैंडसम है विकास तो करबे करेगा

Lok Sabha Elections 2024: 5वें चरण के मतदान में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग चल रही है। ये सीटें सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी हैं। हाजीपुर सीट से चुनावी मैदान में चिराग पासवान हैं जिनका मुकाबला राजद के शिवचंद राम कर रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 20, 2024 16:21 IST, Updated : May 20, 2024 16:21 IST
लड़की का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
Image Source : SOCIAL MEDIA लड़की का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है

20 मई यानी आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान चल रहा है। इस चरण में कई दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। उनमें से एक नाम है, चिराग पासवान का। जो अपने पिता के पैतृक सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। हाजीपुर सीट पर चल रहे वोटिंग के बीच एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह ये कहते हुए नजर आ रही है कि वह अपना पहला वोट सिर्फ चिराग पासवान को देगी। इसके पीछे की जो वजह लड़की ने बताई उसे सुनकर आपका भी मुंह खुला रह जाएगा।   

"चिराग हैंडसम लड़का है यार"

वायरल हो रहे वीडियो में जो लड़की दिख रही है, वह कहती है कि, "हम कोई ईजेपी बीजेपी का कोई नॉलेज नहीं है! बस हम इतना जानते हैं कि हम अपना पहला वोट चिराग पासवान को देंगे।" जब लड़की की दोस्त उससे पूछती है कि ऐसा क्यों तो लड़की जवाब देती है- "अरे हैंडसम लड़का है यार, जीतेगा तो विकास करबे करेगा।" इसके बाद लड़की की दोस्त उसे सावधान करते हुए कहती है कि, "बड़ा हस्ती है उठवा लेगा?" जिस पर वह कहती है- "उठवा ले … पटा तो हम लेबे करेंगे" 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वायरल वीडियो को एलजेपी नेता अभिषेक सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 हजार लोगों ने देखा और 328 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा यदि हम लोग शांभवी या पिरिया के बारे में बोलें, तो पुलिस वाले घर से उठवा कर ले जायेंगे। सुताइ करेंगे सो अलग। 24 घंटे वीवीआईपी ट्रीटमेंट होगी। वो भी मुफ्त में। दूसरे ने लिखा- अगर हैंडसम होना ही विकास का पैमाना है तो कैटरीना भाभी को हम देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। ऐसे ही तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया।

ये भी पढ़ें:

Delhi Metro में रील बनाने के लिए लड़की ने किया अश्लील डांस, लोगों ने कहा- कुछ तो शर्म कर लो, Video वायरल

दुनिया की सबसे छोटी महिला को खली ने हथेली पर उठाया, Video देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement