Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. प्यार और रोमांस के लिए चीन छात्रों को दे रहा छुट्टी, ये है बड़ी वजह

प्यार और रोमांस के लिए चीन छात्रों को दे रहा छुट्टी, ये है बड़ी वजह

चीन की सरकार कॉलेज के छात्रों को प्यार और रोमांस करने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी दे रही है। चीन ने अपने कॉलेजों को 1-7 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: April 02, 2023 11:40 IST
प्यार की तलाश पूरी करने के लिए चीन की सरकार वहां के छात्रों को 1 हफ्ते की छुट्टी दे रही है।- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK प्यार की तलाश पूरी करने के लिए चीन की सरकार वहां के छात्रों को 1 हफ्ते की छुट्टी दे रही है।

चीन की एक बड़ी आबादी बूढ़ी हो रही है और उससे भी बड़ी चिंता ये है कि वहां का जन्मदर लगातार गिरते ही जा रहा है। ऐसे में चीन गिरते हुए जन्मदर को लेकर बहुत परेशान है। सरकार इस समस्या से निपटने के लिए पहले से ही कई योजनाएं चला रही है। जैसे कि वहां की सरकार शादीशुदा कपल को छुट्टियां मनाने के लिए पेड लीव भी दे रही है। जन्मदर को बढ़ाने के लिए चीन की सरकार अब एक नई योजना के साथ आई है। इस योजना के अंतर्गत कॉलेज के छात्रों को अपने प्यार की तलाश पूरी करने के लिए 1 हफ्ते की छुट्टी दे रहा है। इस योजना को स्प्रिंग ब्रेक का नाम दिया गया है। 

जन्मदर बढ़ाने के लिए सरकार लेकर आई ये योजना

NBC न्यूज के मुताबिक, फैन मेई एजुकेशन ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे नौ कॉलेजों में से एक मियायांग फ्लाइंग वोकेशनल कॉलेज ने पहली बार 21 मार्च को स्प्रिंग ब्रेक की घोषणा की थी। यह देख बाकी के भी कॉलेजों ने भी 1 से 7 अप्रैल के बीच छुट्टी की घोषणा कर दी। कॉलेज में छात्रों को विशेष रूप से कहा गया है कि वह अपनी प्यार की तलाश पूरी करें और रोमांस पर ध्यान दें। छात्रों को प्रकृति से प्यार करना, जीवन से प्यार करना और लोगों से प्यार करने के साथ स्प्रिंग ब्रेक का पूरी तरह आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

स्प्रिंग ब्रेक छात्रों की पढ़ाई में भी करेगा मदद

लियांग गुओहुई मियायांग फ्लाइंग वोकेशनल कॉलेड के डिप्टी डीन ने एक बयान में कहा ‘मुझे उम्मीद है कि छात्र हरे पानी और हरे पहाड़ों को देखने जा सकते हैं और वसंत की सांस को महसूस कर सकते हैं। यह न केवल छात्रों की भावनाओं को विकसित करेगा बल्कि उनके अंदर प्रकृति के प्रति प्रेम को भी विकसित करेगा। इसके साथ ही कक्षा में वापस लौटने पर उनकी शैक्षिक क्षमता को और समृद्ध और गहरा करेगा।’  

छात्रों को होमवर्क भी दिया गया

इन छुट्टियों के दौरान छात्रों को कॉलेज से होमवर्क भी मिला है। उसमें उन्हें अपने अनुभवों के बारे में डायरी मेनटेन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने छुट्टियों के दिनों में क्या किया यह भी लिखने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही व्यक्तिगत विकास पर नजर रखना है और अपनी यात्रा पर एक वीडियो जरूर बनाना है।  

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 की भोजपुरी कमेंट्री Jio Cinema पर मचा रही धमाल, सोशल मीडिया पर आए यूजर्स के रिएक्शन देख हो जाएंगे लोटपोट

इस तस्वीर में बने काले डॉट्स को गिनिए, बताइए कुल कितने है?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement