Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'शतक से पहिले कोहली भइया ना रुकिहें', कल का मैच भोजपुरी में नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा

'शतक से पहिले कोहली भइया ना रुकिहें', कल का मैच भोजपुरी में नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा

भोजपुरी में कमेंट्री सुनना बहुत ही मजेदार होता है। आपने अगर भोजपुरी कमेंट्री के साथ कल का मैच देखा होता तो आप हंसते-हंसते नीचे गिर पड़ते।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 24, 2025 8:11 IST, Updated : Feb 24, 2025 8:11 IST
मैच के दौरान भोजपुरी कमेंट्री सुन लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए
Image Source : SOCIAL MEDIA मैच के दौरान भोजपुरी कमेंट्री सुन लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए

Champions Trophy 2025 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के आयोजन में आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए लाइव कमेंट्री उनके क्षेत्रीय भाषाओं में भी टेलीकास्ट करने का फैसला किया है। जिससे  मैच देखने का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प हो गया है। बता दें कि, इस चैंपियंस ट्रॉफी में लाइव कमेंट्री भोजपुरी और हरियाणवी समेत 9 अन्य भाषाओं में की जा रही है। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव कमेंट्री क्षेत्रीय भाषाओं में भी करवाई है।

भोजपुरी समेत 9 क्षेत्रीय भाषाओं में हो रही कमेंट्री

सभी भाषाओं को छोड़ चैंपियंस ट्रॉफी में भोजपुरी में लाइव कमेंट्री ने लोगों का दिल जीत लिया। भोजपुरी में क्रिकेट कमेंट्री सुनना बड़ा ही दिलचस्प और मजेदार है। अगर आप उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं और आपने कल का मैच भोजपुरी में नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा। दरअसल, कल के मैच में भोजपुरी कमेंट्री ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। अब आप भोजपुरी कमेंट्री के इस क्लिप को ही देख लीजिए जो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कमेंटेटर ने भोजपुरी भाषा में जो कमेंट्री की उसे सुन लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।

भोजपुरी कमेंट्री की बात ही अलग है

वीडियो में मैच के दौरान विराट कोहली की पारी को लेकर कमेंटेटर कमेंट्री कर रहे थे। ऐसे में उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि, "आज चर्चा होई कोहली के, बार-बार होई।" जब मैच में एक समय कोहली के विकेट के लिए पाकिस्तानी टीम ने अपील की तो कमेंटेटर ने इस पर कहा- "कहां-कहां... शतक से पहिले विराट कोहली भइया ना रुकिहें, तोहन लोगन के एहिजे से कह दे तानी कमेंट्री बॉक्स से।" इसके बाद जब विराट कोहली ने लगातार चौके पर चौका मारा तो कमेंटेटर ने कहा- 'एकदम गेना के छेना फार के चार रन'

कौन है भोजपुरी में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर

भोजपुरी में इस तरह कमेंट्री करने वाले ये कमेंटेटर 'मनी मेराज' हैं। जिन्हें ICC ने भोजपुरी कमेंट्री के लिए बुलाया है। बता दें कि कमेंटेटर मनी मेराज IPL के पिछले सीजन में भी अपनी भोजपुरी कमेंट्री का जादू  बिखेरा था। जिसकी खूब तारीफ हुई थी। IPL के बाद एक बार फिर से हमें मनी मेराज को भोजपुरी में कमेंट्री करते हुए सुनने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें:

भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने किया चित्त, राजनीतिक हस्तियों ने कुछ इस तरह दी बधाई

टूर्नामेंट से होस्ट को ही बाहर कर दिया, शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तानी टीम की खिल्ली

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement