सोशल मीडिया पर आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो फालतू का बस अपना भौकाल टाइट किए रहते हैं। लेकिन ऐसे लोगों की फजीहत करने में इंटरनेट की जनता जरा भी देर नहीं लगाती। X पर कुछ ऐसा ही भौकाल 'चाय सुट्टा बार' के फाउंडर अनुभव दुबे भी दिखा रहे थे। फिर क्या था लोग लगे मजाक बनाने। कमेंट सेक्शन में भाई साहब को इतना ट्रोल किया गया कि शायद ही अब वह ऐसी बात कभी बोलेंगे।
पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर उड़ाया मजाक
दरअसल, अनुभव ने अपने X अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह अपने कर्मचारियों के साथ मीटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को पोस्ट करने के बाद अनुभव ने एक कूल सा कैप्शन भी लिखा है लेकिन कूल बनने के चक्कर में वह ट्रोल हो गए। कैप्शन में लिखे मैसेज को देखकर तो यहीं लग रहा है कि वह अपने कर्मचारियों को एक मोटिवेशनल मैसेज देना चाहते थे लेकिन उनको क्या पता था कि लोग उनका ये हाल कर देंगे। अनुभव ने अपने अकाउंट पर लिखा था कि हमें ऐसे कर्मचारी नहीं चाहिए जो 9 से 5 काम करें। नहीं, बिलकुल भी नहीं। हम यहां पर एक पूरी की पूरी फौज खड़ी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस फोटो को लगभग 8 लाख लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है। कमेंट सेक्शन अगर आप नजर डालेंगे तो आप भी यहीं सोचेंगे कि जब भाई को चाय ही बेचना है तो इतनी बड़ी-बड़ी बातें क्यों? सेना का आखिर इसमें क्या काम?
कौन हैं अनुभव दुबे
बता दें कि अनुभव दुबे देश के जाने माने युवा उद्यमी हैं। उन्होंने सिर्फ 23 साल की उम्र में चाय-सुट्टा बार के स्टार्ट-अप को एक मल्टी मिल्यनेर कंपनी बना दिया। आज पूरे देश में चाय-सुट्टा बार के 500 से भी ज्यादा आउटलेट खुल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
हमें ऐसे कर्मचारी नहीं चाहिए जो 9 से 5 काम करें. नहीं, बिलकुल भी नहीं
Viral Video: इस शादी में जाने के लिए लगेगा ATM कार्ड, सोशल मीडिया पर लोग देने लगे ऑर्डर