बिल्लियों के प्रति लोगों का प्यार आजकल काफी बढ़ गया है। लोग अपने घरों में बिल्लियां पालने लगे हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं। सोशल मीडिया पर आपको ऐसे तमाम वीडियो मिल जाएंगे जिसमें बिल्लियों और उनके मालिकों का प्यार नजर आएगा। ऐसे वीडियो को लोग खूब देखना पसंद करते हैं। इन वीडियो को बहुत ज्यादा ही शेयर भी किया जाता है। फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बिल्ली छोटे से बच्चे का ख्याल रखते हुए नजर आ रही है।
मां बनकर बिल्ली ने रखा बच्चे का ख्याल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली एक छोटे बच्चे का कुछ ऐसा ख्याल रख रही है जैसे वह उसकी मां हो। बच्चा बालकनी में खड़ा नजर आ रहा है। वह बालकनी में लगे ग्रील को अपने हाथ से छूने की कोशिश कर रहा है। वहीं पास में बैठी बिल्ली बच्चे को काफी देर से देख रही है। वह बच्चे को कोई भी हरकत करने से रोक रही है। बच्चा बार-बार बालकनी पर अपना हाथ रख रहा है लेकिन बिल्ली उसके हाथों पर पंजा मारकर उसे वहां से हाथ हटाने को मजबूर कर रही है। बच्चा जितनी बार भी बालकनी पर हाथ रखता है उतनी बार बिल्ली उसके हाथ को हटा देती है। फिर बिल्ली खुद ही बालकनी पर चढ़कर बच्चे के सामने आ जाती है और उसे कोई भी हरकत करने से रोकने लगती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस ट्वीट को एक IFS अधिकारी @IfsSamrat ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- Babysitting by cat. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 21 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और 2000 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर जानवरों के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बिल्ली मां की बहन ही होती है इसलिए उसे बिल्ली मौसी कहते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बिल्ली बहुत ही स्मार्ट है। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा- बिल्ली प्रशिक्षित लग रही है, अच्छा ट्रेन्ड किया गया है।
ये भी पढ़ें:
लग्जरी कार में आए दो लोग, दिन-दहाड़े चुरा ले गए G-20 के लिए लगे गमले, वायरल हुआ Video
मौत के साए में हो रहा काम, कर्मचारियों को जर्जर बिल्डिंग में पहनना पड़ता है हेलमेट, देखें Video