दुबई में आई बारिश और उसके कारण आई बाढ़ से वहां हाहाकार मच गया है। दुबई में हुई तेज बारिश ने पिछले 75 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। और अब स्थिति ऐसी है कि वहां सड़क यातायात, मॉल, एयरपोर्ट, स्कूल सब कुछ पूरी तरह से ठप हो गया है। लोग अपने आप को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आप देख लेंगे तो आप भी भावुक हो जाएंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इंसान हो या फिर कोई जानवर, जिंदगी हर किसी की कीमती होती है। और जब इसी जिंदगी पर कोई मुसीबत आता है तो इंसान हो या फिर जानवर खुद को बचाने के लिए हर कोई हर संभव प्रयास करने लगता है। इसी तरह एक बिल्ली ने अपने आप दुबई की बाढ़ से बचाने का प्रयास किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कार पानी में आधी डूबी हुई है। उसी कार के हैंडल को पकड़कर एक बिल्ली अपने आप को बचाने का प्रयास कर रही है। दुबई पुलिल ने जैसे ही बिल्ली को देखा उसे बचा लिया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
दुबई में बाढ़ आई कैसे?
संयुक्त अरब अमीरात के पूर्वी तट पर स्थित फुजैराह में मंगलवार को 14.5 सेमी(5.7 इंच) बारिश दर्ज हुई। कई रिपोर्टों दुबई में अचानक आई इस बाढ़ को "क्लाउड सीडिंग" से जोड़ा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई सरकार ने विशेष नमक की लौ जलाने वाले छोटे विमानों को बादलों के बीच से गुजारा जिस कारण वर्षा बढ़ गई।
ये भी पढ़ें-
Dhoni से लखनऊ के फैंस की खास डिमांड, मैच से पहले वायरल हो रहे हैं बैनर की फोटो, आपने देखा क्या?
कॉलेज की लाइब्रेरी में लगा अनोखा नोटिस, पढ़ने के बाद Librarian की करने लगेंगे तारीफ