
घर में पालतू जानवर हों तो उन्हें अपने काम करने वाली जगहों पर ना आने दें क्योंकि ऐसा करना लोगों को महंगा भी पड़ सकता है। अब इस महिला का ही किस्सा सुन लीजिए। जिसकी पालतू बिल्ली उसकी नौकरी ही खा गई। महिला की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चे में है। महिला दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग नगरपालिका की रहने वाली है। वह अपनी जॉब छोड़ने के बारे में अभी सोच रही थी। इसके लिए उसने अपना इस्तीफा भी लिख लिया था। लेकिन वह अपने बॉस को अपना इस्तीफा भेजने में हिचकिचा रही थी।
बिल्ली की वजह से चली गई महिला की नौकरी
महिला अभी इस सोच में डूबी हुई थी कि अगर उसने जॉब छोड़ दिया तो उसकी पाली हुई बिल्लियों का खर्च कैसे निकलेगा। उन्हें पालने के लिए पैसे कहां से आएंगे। बता दें कि महिला के पास 9 बिल्लियां हैं। जिन्हें वह प्यार से पालती है। उनमें से एक बिल्ली ने महिला के बॉस को उसका इस्तीफा भेज दिया। दरअसल, हुआ ये कि महिला ने अपने लैपटॉप में ईमेल पर अपना इस्तीफा लिख कर रखा था। लेकिन उसे अभी अपने बॉस को सेंड नहीं किया था। ऐसे में उसकी बिल्ली ने लैपटॉप का 'इंटर' बटन दबा दी और इस्तीफे का मेल महिला के बॉस को चला गया। घटना 5 जनवरी की बताई जा रही है।
महिला बॉस को मनाते रही लेकिन बॉस नहीं माना
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, बिल्ली ने जब महिला के बॉस को उसका इस्तीफा भेजा, तब का नजारा वहां लगे CCTV में कैद हो गया। जिसमें देखा गया कि महिला की एक बिल्ली उसके डेस्क पर कूदी और लैपटॉप का एंटर बटन दबा दिया, जिससे महिला के बॉस को वह इस्तीफा चला गया। इस्तीफे का मेल जाने के बाद महिला ने तुरंत अपने बॉस को कॉल किया और इस घटना के बारे में उन्हें बताया और कहा कि इन सबके पीछे उसकी बिल्ली का हाथ है। लेकिन बॉस ने उसकी बातें नहीं मानी और उसका इस्तीफा मंजूर कर लिया। ऐसे में महिला ने अपनी नौकरी के साथ-साथ साल के अंत में मिलने वाले बोनस को भी गंवा दिया। महिला ने बताया कि वह आने वाले वसंत महोत्सव के बाद एक नई नौकरी की तलाश करेगी क्योंकि उसे अपनी बिल्लियों को खाना खिलाने के लिए पैसों की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: