Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. महिला की नौकरी खा गई बिल्ली, लैपटॉप से बॉस को भेज दिया इस्तीफा, अब जॉब और बोनस दोनों हाथ से गए

महिला की नौकरी खा गई बिल्ली, लैपटॉप से बॉस को भेज दिया इस्तीफा, अब जॉब और बोनस दोनों हाथ से गए

एक महिला के साथ उसकी बिल्ली ने जो कुछ भी किया वह सुनकर हैरानी के मारे आपके कान चौड़े हो जाएंगे। बिल्ली की इस गलती की वजह से अब वह महिला अपनी जॉब गंवा चुकी है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 21, 2025 16:46 IST, Updated : Jan 21, 2025 16:46 IST
बिल्ली ने महिला के बॉस को भेज दिया इस्तीफा (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर (FREEPIK) बिल्ली ने महिला के बॉस को भेज दिया इस्तीफा (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

घर में पालतू जानवर हों तो उन्हें अपने काम करने वाली जगहों पर ना आने दें क्योंकि ऐसा करना लोगों को महंगा भी पड़ सकता है। अब इस महिला का ही किस्सा सुन लीजिए। जिसकी पालतू बिल्ली उसकी नौकरी ही खा गई। महिला की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चे में है। महिला दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग नगरपालिका की रहने वाली है। वह अपनी जॉब छोड़ने के बारे में अभी सोच रही थी। इसके लिए उसने अपना इस्तीफा भी लिख लिया था। लेकिन वह अपने बॉस को अपना इस्तीफा भेजने में हिचकिचा रही थी।

बिल्ली की वजह से चली गई महिला की नौकरी

महिला अभी इस सोच में डूबी हुई थी कि अगर उसने जॉब छोड़ दिया तो उसकी पाली हुई बिल्लियों का खर्च कैसे निकलेगा। उन्हें पालने के लिए पैसे कहां से आएंगे। बता दें कि महिला के पास 9 बिल्लियां हैं। जिन्हें वह प्यार से पालती है। उनमें से एक बिल्ली ने महिला के बॉस को उसका इस्तीफा भेज दिया। दरअसल, हुआ ये कि महिला ने अपने लैपटॉप में ईमेल पर अपना इस्तीफा लिख कर रखा था। लेकिन उसे अभी अपने बॉस को सेंड नहीं किया था। ऐसे में उसकी बिल्ली ने लैपटॉप का 'इंटर' बटन दबा दी और इस्तीफे का मेल महिला के बॉस को चला गया। घटना 5 जनवरी की बताई जा रही है। 

महिला बॉस को मनाते रही लेकिन बॉस नहीं माना

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, बिल्ली ने जब महिला के बॉस को उसका इस्तीफा भेजा, तब का नजारा वहां लगे CCTV में कैद हो गया। जिसमें देखा गया कि महिला की एक बिल्ली उसके डेस्क पर कूदी और लैपटॉप का एंटर बटन दबा दिया, जिससे महिला के बॉस को वह इस्तीफा चला गया। इस्तीफे का मेल जाने के बाद महिला ने तुरंत अपने बॉस को कॉल किया और इस घटना के बारे में उन्हें बताया और कहा कि इन सबके पीछे उसकी बिल्ली का हाथ है। लेकिन बॉस ने उसकी बातें नहीं मानी और उसका इस्तीफा मंजूर कर लिया। ऐसे में महिला ने अपनी नौकरी के साथ-साथ साल के अंत में मिलने वाले बोनस को भी गंवा दिया। महिला ने बताया कि वह आने वाले वसंत महोत्सव के बाद एक नई नौकरी की तलाश करेगी क्योंकि उसे अपनी बिल्लियों को खाना खिलाने के लिए पैसों की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:

अरे देवा, ये गड़बड़ है बाबा! फोन की बैटरी कम तो देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, शख्स ने Uber के किराए को लेकर कर डाली तगड़ी रिसर्च

'मुझे लड़की नहीं लड़के अच्छे लगते हैं', समलैंगिक संबंध पर क्या बोले प्रेमानंद जी महाराज, Video हुआ वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement