उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है। जहां एक कार ने घोड़ा बग्गी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना खैफनाक था कि टक्कर लगने के बाद बग्गी में बंधा घोड़ा हवा में कई फिट उछलकर दूर जा गिरा। हादसे में घोड़ा बग्गी और कार सवार समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। हादसे का वीडियो सड़क पर ही लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
तेज रफ्तार कार ने मारी घोड़े को टक्कर
हादसे का वीडियो बागपत के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का बताया जा रहा है। जहां हाईवे पर बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव के निकट एक तेज रफ्तार कार ने एक घोड़े बग्गी को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और घोड़ा बग्गी भी पूरी तरह से तहस-नहस हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।
हादसे का वीडियो आया सामने
हादसे वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़ा बग्गी के सामने आने से कार अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। टक्कर होने के बाद घोड़ा हवा में उछलकर बहुत दूर जाकर गिरा। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद घोड़ा किसी गेंद की तरह उछल पड़ा और सड़क पर जा गिरा। घोड़े बग्गी पर सवार सभी लोग घायल हो गए। वीडियो को देखने के बाद आप इस हादसे की भयावहता का अंदाजा खुद लगा सकते हैं।
(बागपत से पारस जैन की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
'आ गई सर्दी', ठंड से बचने के लिए पुलिस वाले ने कैदी से चलवाई बाइक! खुद पीछे चिपक कर आराम से बैठा