Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. "भाड़ में जाए तेरी फैमिली...", मीटिंग में Boss ने जूनियर्स के परिवार को लेकर की टिप्पणी, खुद बैंक को देनी पड़ी सफाई

"भाड़ में जाए तेरी फैमिली...", मीटिंग में Boss ने जूनियर्स के परिवार को लेकर की टिप्पणी, खुद बैंक को देनी पड़ी सफाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बॉस ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपने कर्मचारियों को काम पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने को कहा और परिवार वालों को व्यक्तिगत समय देने के लिए फटकार लगाई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 11, 2024 12:17 IST, Updated : May 11, 2024 12:17 IST
मीटिंग के दौरान की तस्वीर
Image Source : SOCIAL MEDIA मीटिंग के दौरान की तस्वीर

ऑफिस में काम और टारगेट का प्रेशर और ऊपर से बॉस की बदतमीजी। शायद ही ऐसे खराब माहौल में कोई काम करना चाहेगा। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। जिसमें एक बॉस ऑनलाइन मीटिंग के जरिए अपने जूनियर्स से बात कर रहा है और उन्हें काम के लिए खरी-खोटी सुनाए जा रहा है। मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को सुनाते-सुनाते बॉस के बोल इस कदर बिगड़े कि वह उनके परिवार वालों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने लगा।

वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला

वीडियो 4 मई को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर 'गरीब बैंकर' (@WomenBanker) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने वित्त मंत्रालय, वित्त राज्य मंत्री और डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज को टैग करते हुए लिखा- चिंताजनक है! कैनरा बैंक की टैगलाइन "टुगेदर वी कैन" के बावजूद ऐसा लगता है कि कर्मचारियों पर अतिरिक्त काम का दबाव डाला जा रहा है, जिससे उनके परिवारिक जीवन पर असर पड़ रहा है। हम सब परिवार के लिए काम करते हैं, न कि सिर्फ खुद के लिए। मैं संबंधित विभागों @DFS_India @DrBhagwatKarad @FinMinIndia से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं।

बॉस ने कर्मचारियों को लेकर की अभद्र टिप्पणी 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बैंककर्मियों के साथ उनके बॉस मीटिंग कर रहे हैं। मीटिंग के दौरान बैंक का एक मैनेजर बैंक कर्मचारियों को भला-बुरा कह रहा है। उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है- "भाड़ में जाए तेरी फैमिली..." बैंक ने तुम्हें काम करने के लिए नौकरी दी है। कोई परिवार वालों के साथ घूमने या छुट्टियां मनाने के लिए नहीं। फैमिली लेकर घूमने के लिए नहीं दी है ना। मैं अपने परिवार के बारे में नहीं सोचता, मैं हमेशा केनरा बैंक के बारे में सोचता हूं। आप सबको साफ शब्दों में बता दे रहा हूं, अगर हफ्ते में सोमवार से शनिवार के बीच काम पूरा नहीं होता है तो सैटर्डे हो, संडे हो या फिर कोई और छुट्टी, आपको उस दिन काम करना पड़ेगा और ये सबके लिए है। चाहे कोई अफसर हो, चीफ मैनेजर हो। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि बैंक ने बॉस के इस बदतमीजी को लेकर जवाब दिया है।

बैंक ने खुद ट्वीट कर दिया जवाब

केनरा बैंक ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- केनरा बैंक में हम हमेशा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के योगदान को महत्व देते हैं। यह बार-बार साबित हुआ है। बैंक किसी विशेष कर्मचारी के इस तरह के व्यक्तिगत व्यवहार और व्यक्तिगत राय का समर्थन नहीं करता। हम आश्वस्त करते हैं कि उचित कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:

Amazon ने पुराने लैपटॉप को नया बताकर बेचा, शख्स ने लगाया कंपनी पर बड़ा आरोप - VIDEO

दुनिया का अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, जहां 12 दिनों तक फंसे रह गए थे लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement