ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है। जो कई दिनों तक बिना पानी पिए रह सकता है। यह जानवर रेगिस्तान में मिलने वाले कैक्टस को बड़े ही चाव से खाता है। लेकिन जब उसे नींबू खिलाया गया तब उसका दिमाग ही चकरा गया और वह अजीबो-गरीब रिएक्शन देने लगा। वीडियो देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि शायद ऊंट को उस नींबू का स्वाद पसंद नहीं आया।
ऊंट को पसंद नहीं आया नींबू का स्वाद
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क किनारे खड़ा है और ऊंट को देखते ही वह उसे खाने के लिए नींबू ऑफर करता है। ऊंट भी नींबू देखकर लार टपकाते खाने के लिए मुंह में पानी लिए दौड़ पड़ता है लेकिन जैसे ही वह नींबू को चबाता है, वैसे ही ऊंट के चेहरे का हावभाव पूरी तरह से बदल जाता है और वह उस नींबू को तुरंत ही उगल देता है। नींबू का स्वाद उसकी जुबान पर चढ़ने के बाद ही उसके होश ही उड़ जाते हैं और वह उस स्वाद को हटाने के लिए अपनी जुबान से लार टपकाने लगता है। ऊंट के रिएक्शन को देख ऐसा लगता है जैसे उसे नींबू का स्वाद बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
32 लाख लोगों ने देखा यह वीडियो
ऊंट का यह रिएक्शन देख लोगों के होंठों पर मुस्कान आ गई। इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- यह पागलपन है ऊंट कैक्टस को ऐसे खाता है जैसे वह कुछ भी नहीं है और फिर नींबू से नाराज हो जाता है। वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे अब तक 3.2 मिलियन व्यूज और 26K लाइक्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: