सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है जहां हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो भी वायरल होते हैं। आप अगर दूसरे लोगों की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी उन वीडियो और फोटो को देखते ही होंगे। कभी छोटी बातों पर लड़ने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी अतरंगी मैसेज का स्क्रीनशॉट वायरल होता है। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी दुकान पर लगे बोर्ड की तस्वीर वायरल हो जाती है। कुल मिलाकर बात यह है कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। अभी एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक जगह कुछ बच्चे बैठे हुए हैं। एक शख्स खड़ा है और वहां से एक बच्चा साइकिल को चलाते हुए जाता है। वो आराम से साइकिल को चलाकर चला जाता है। जब दूसरा बच्चा वहां साइकिल चलाते हुए आता है तो एक शख्स कहता है, 'बहुत खतरनाक चलाता है ये वाला।' अब यह बात उस बच्चे ने सुन ली और उसके बाद बच्चे के अंदर अलग ही जोश आ जाता है। इसके बाद दिखाने के लिए वो साइकिल को लहराते हुए चलाने लगता है। साइकिल लहराने के कारण आगे मोड़ पर जाते ही वो गिर जाता है और वीडियो बनाने वाला शख्स हंसने लगता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @RohitFusion45 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बच्चे की तारीफ करके जोश डाल दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 50 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ज्यादा ही उत्साह में गया बच्चा। दूसरे यूजर ने लिखा- यह काफी मजाकिया था। तीसरे यूजर ने लिखा- जोश में होश दिया उसने। चौथे यूजर ने लिखा- हो गया न कांड। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत ही गलत किया बच्चे बढ़ा-चढ़ा कर।
ये भी पढ़ें-
खतरों के खिलाड़ी भी इस बंदे के आगे फेल हो जाएंगे, शख्स का स्टंट आपको कर देगा हैरान
ट्रेन में सफाई को लेकर शख्स ने कही कुछ बातें, Video देख लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट