वाइल्ड लाइफ से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिसमें जानवरों के ऐसे-ऐसे हैरान कर देने वाले नजारे देखने को मिलते हैं, जिसे देख लोग हैरत में डूब जाते हैं। कुछ वीडियो में हमें प्रकृति के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। जिन्हें देख हमारे दिल को बहुत सुकून मिलता है। हाल में एक ऐसा ही मन को मोह लेने वाला वीडियो सामने आया है। जिसे देख लोग देखते ही रह गए। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
तितलियों के मन को भाया कुत्ता
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफेद और भूरे रंग का कुत्ता पानी में खड़ा है, जिसपर नारंगी रंग की तितलियां मंडरा रही हैं। ये तितलियां कभी उस कुत्ते के ऊपर बैठती हैं तो कभी वो मंडराते हुए उसके आस-पास दिखती हैं। जबकि कुत्ता अपने शरीर को झटक कर उन्हें उड़ाने की कोशिश करता है लेकिन फिर भी वह तितलिंया उसके आस-पास ही मौजूद हैं और उसका पीछा छोड़ने को तैयार ही नहीं है। तितलियों को कुत्ते के शरीर पर मंडराते हुए देख ऐसा लग रहा है जैसे कि वे उस कुत्ते पर अपना प्यार लुटा रही हैं। लोगों को कुत्ते और तितलियों का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
वीडियो पर लोगों ने लुटाया अपना प्यार
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर नेचर इज अमेजिंग (@AMAZlNGNATURE) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और साथ ही कैप्शन लिखा है- 'यह डॉग तितलियों का चुंबक है' (दिस डॉग इज ए बटरफ्लाई मैग्नेट)। वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 2.2 मिलियन व्यूज और 49K लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुत्ते की सहेलियां। दूसरे ने लिखा- कुत्ता हर किसी को पसंद होता है। तीसरे ने लिखा- डॉगी का डे-केयर प्लान।
ये भी पढ़ें:
छोटी सी मासूम बच्ची ने तुतलाती आवाज में गाया राष्ट्रगान, इस क्यूट Video को देख बन जाएगा आपका दिन