महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। दावा किया जा रहा है कि एक बस चालक ने एक्सीलेटर को रस्सी से बांध दिया और कई किलोमीटर तक बस को चलाया। यह देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पूरी खबर जानने से पहले वीडियो देखें कि इसमें बस स्टाफ ने अपनी समझदारी दिखाई।
एक्सीलेटर को रस्सी से बांधकर चलाया
वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बस ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में बस चला रहा है। वही बस कंडक्टर ने हाथ में रस्सी पकड़ रखी है। इसमें सबसे हैरानी की बात यह है कि बस का एक्सीलेटर खराब हो गया था, जिससे बस कर्मचारी उसे रस्सी से बांध कर पकड़ा रहा। आप समझ सकते हैं कि एक्सीलरेटर को रस्सी से बांधकर बस चलाना कितना खतरनाक हो सकता था, बावजूद इसके बस को करीब 50 किमी तक दौड़ाया गया।
आखिर ये मामला कहां का है?
आपको बता दें कि ठाणे के कल्याण में बस का एक्सीलरेटर पैडल टूट गया, बस यात्रियों से भरी हुई थी और सभी यात्री घबरा गए, जिसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने मिलकर बस चलाने का प्रयास किया। चालक और कंडक्टर ने मिलकर समझदारी से बस को सुरक्षित नासिक तक लेकर पहुंच गये। दरअसल, गुरुवार सुबह करीब 7 बजे बस एसटी कल्याण के पास विठ्ठलवाड़ी डिपो से अमलनेर की ओर जा रही थी। इस दौरान कसारा घाट पर बस का एक्सीलरेटर पैडल टूट गया, जिसके बाद बस की गति धीरे-धीरे धीमी होने लगी। तभी चालक व परिचालक ने समझदारी दिखाते हुए एक्सीलेटर को रस्सी से बांधकर नियंत्रित किया, इस दौरान बस में बैठे यात्री सहम गए।
बस चालक व कंडक्टर की देखी गई तालमेल
यात्रियों को समझाने के बाद चालक उसी हालत में बस को नासिक लेकर पहुंचा। रास्ते में एक मैकेनिक से बस की मरम्मत कराने का भी प्रयास किया गया लेकिन बस इतनी खराब थी कि मैकेनिक भी उसे ठीक नहीं कर पाया और जब दोपहर में बस नासिक पहुंची तो दूसरी बस में लोगों को आगे भेजा गया।