दुनिया में हर चीज खरीदी और बेची जा सकती है। बस जरूरत है उसे लोगों के काम के बनाने की। कुछ ऐसा ही कारामात कर दिखाया है कपड़े बनाने वाली एक कंपनी ने। कंपनी ने कुछ ऐसी चीज से कपड़े तैयार कर दी है कि जिसके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते थे। दरअसल कंपनी ने बबल्स रैपर से कई तरह के ड्रेस बनाए हैं। जो देखने में बिल्कुल ट्रांसपेरेंट हैं। फैशन के नाम पर ये कपड़े मार्केट में बिक भी रहे हैं। इन कपड़ों की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
बबल्स रैपर से बनाया गया ड्रेस
कपड़ों की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर @znwr.store नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बबल्स रैपर से तैयार कई तरह के वेस्टर्न ड्रेसेज़ दिख रहे हैं। इनमें कोट, वन पीस स्कर्ट जैसे कपड़े शामिल हैं। इन कपड़ों को देख आपको अपना बचपन याद आ जाएगा। जब हम इन बबल्स रैपर को फोड़कर मस्ती किया करते थे। आमतौर पर इन बबल्स रैप का इस्तेमाल सामानों के पैकिंग के लिए की जाती है। ताकि वे सुरक्षित रूप से कस्टमर्स के पास पहुंच सकें। लेकिन अब ये बबल्स रैपर का इस्तेमाल लोगों के कपड़े बनाने के लिए किया जाने लगा है।
कीमत देख उड़े लोगों के होश
जो बबल्स रैपर हम पैकिंग खोलने के बाद फेंक दिया करते थे। आज उन्हीं का इस्तेमाल कर कपड़े बनाए जा रहे हैं और उन्हें फैशन के नाम पर महंगे दामों में बेचा जा रहा है। पोस्ट किए गए इन कपड़ों के तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में इनका प्राइस भी बताया गया है। जिसमें इन कपड़ों की कीमत 116 डॉलर यानी करीब साढ़े 9 हजार रुपए के आस-पास बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इन कपड़ों को अब तक लाखों लोगों ने देखा है। वहीं, इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा- ये ड्रेस बनाने वाली कंपनी अब बैलेंसियागा को टक्कर दे सकती है। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किया और कहा कि इस ड्रेस को पहनने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।
ये भी पढ़ें:
चाय के साथ फूल गोभी खाते इस शख्स का Video देख हिल जाएगा आपका दिमाग