
एक-दूसरे के साथ लड़ना-झगड़ना और फिर मम्मी-पापा की तरह एक-दूसरे का ख्याल रखना ऐसा सिर्फ भाई-बहनों के रिश्ते में ही होता है। जब बात रिश्तों में फर्ज निभाने की आती है तो भी भाई-बहन एक दूसरे के लिए खड़े मिलेंगे। हाल में कुछ ऐसा ही प्यार एक भाई-बहन के बीच देखने को मिला। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटे से बच्चे को अपनी छोटी बहन को पीठ पर टांग कर उसे स्कूल छोड़ने जाते हुए देखा गया।
छोटी बहन को पीठ पर लादकर ले गया बच्चा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा है। गली में बारिश का पानी भरा हुआ है। यह देख बच्चा उसे गली के किनारे-किनारे जगहों से ले जा रहा है। लेकिन जब उसके सामने अब पानी से बचकर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा तो वह अपनी बहन को अपनी पीठ पर लाद लेता है और फिर उसे स्कूल छोड़ने के लिए जाने लगता है। बच्चा खुद पानी में घुसकर अपनी बहन को बचाते हुए उसे स्कूल छोड़ने ले जा रहा है।
लोगों ने बच्चे को बताया सुपरहीरो
वीडियो में जब नन्हे बच्चे को अपना भाई होने का फर्ज निभाते देखा गया तो लोग यह देख इमोशनल हो गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @temsutilaaier नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने उस नन्हे बालक की खूब तारीफ की। वहीं, कई अन्य लोगों ने उसे सुपरहीरो का दर्जा दिया।
ये भी पढ़ें:
लड़के के पूरे चेहरे पर उगे घने बाल, दुर्लभ बीमारी की वजह से हुआ ऐसा हाल