Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'जब बहनों ने फरिश्ता मांगा तो ईश्वर ने भाई बनाया', छोटी बहन को पीठ पर लादकर स्कूल छोड़ने जाते दिखा बच्चा

'जब बहनों ने फरिश्ता मांगा तो ईश्वर ने भाई बनाया', छोटी बहन को पीठ पर लादकर स्कूल छोड़ने जाते दिखा बच्चा

भाई-बहन के प्यार को दर्शाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा अपनी छोटी बहन को गंदे पानी से बचाते हुए पीठ पर लादकर उसे स्कूल छोड़ने जाते दिखा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 08, 2025 20:37 IST, Updated : Mar 08, 2025 20:37 IST
छोटी बहन को स्कूल छोड़ने ले जाता बच्चा
Image Source : SOCIAL MEDIA छोटी बहन को स्कूल छोड़ने ले जाता बच्चा

एक-दूसरे के साथ लड़ना-झगड़ना और फिर मम्मी-पापा की तरह एक-दूसरे का ख्याल रखना ऐसा सिर्फ भाई-बहनों के रिश्ते में ही होता है। जब बात रिश्तों में फर्ज निभाने की आती है तो भी भाई-बहन एक दूसरे के लिए खड़े मिलेंगे। हाल में कुछ ऐसा ही प्यार एक भाई-बहन के बीच देखने को मिला। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटे से बच्चे को अपनी छोटी बहन को पीठ पर टांग कर उसे स्कूल छोड़ने जाते हुए देखा गया। 

छोटी बहन को पीठ पर लादकर ले गया बच्चा

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा है। गली में बारिश का पानी भरा हुआ है। यह देख बच्चा उसे गली के किनारे-किनारे जगहों से ले जा रहा है। लेकिन जब उसके सामने अब पानी से बचकर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा तो वह अपनी बहन को अपनी पीठ पर लाद लेता है और फिर उसे स्कूल छोड़ने के लिए जाने लगता है। बच्चा खुद पानी में घुसकर अपनी बहन को बचाते हुए उसे स्कूल छोड़ने ले जा रहा है। 

लोगों ने बच्चे को बताया सुपरहीरो

वीडियो में जब नन्हे बच्चे को अपना भाई होने का फर्ज निभाते देखा गया तो लोग यह देख इमोशनल हो गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @temsutilaaier नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने उस नन्हे बालक की खूब तारीफ की। वहीं, कई अन्य लोगों ने उसे सुपरहीरो का दर्जा दिया।

ये भी पढ़ें:

लड़के के पूरे चेहरे पर उगे घने बाल, दुर्लभ बीमारी की वजह से हुआ ऐसा हाल

'पाकिस्तान की जितनी आबादी है, उससे ज्यादा तो भारत में अजय देवगन हैं', हमशक्ल का Video देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement