Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: 'एक्टिंग तो नहीं आती लेकिन कम से कम शर्म तो आनी चाहिए', विदा हो रही दुल्हन की हरकत देख भड़के लोग

Video: 'एक्टिंग तो नहीं आती लेकिन कम से कम शर्म तो आनी चाहिए', विदा हो रही दुल्हन की हरकत देख भड़के लोग

विदाई के समय जहां दुल्हन अपने परिजनों को गले लगाकर फूट-फूटकर रोती है, वहीं, इस लड़की ने विदाई के वक्त कुछ ऐसी हरकत कर डाली कि वीडियो देख लोग उस पर भड़क गए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 24, 2024 11:58 IST, Updated : Nov 24, 2024 11:58 IST
विदा होती दुल्हन
Image Source : SOCIAL MEDIA विदा होती दुल्हन

रील बनाने का खुमार लोगों के सिर ऐसे चढ़ा हुआ है कि लोग शादी-ब्याह तक का भी नाटक रचा ले रहे हैं। उनके दिमाग में बैठे रील के कीड़े का क्या किया जाए यह किसी को समझ नहीं आ रहा। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे रील वायरल होते रहते हैं। जिसे देख लोगों का पारा गरम हो जाता है। अब इसी वीडियो को ही देख लीजिए। जिसे सिर्फ रील के लिए बनाया गया है। 

रील बनाना के लिए कुछ भी

रील वायरल हो जाए इसलिए लड़की ने शादी के बाद विदाई की रस्म पर रोने का नाटक करते हुए रील बनाया। वीडियो में लड़की एक दुल्हन के गेटअप में दिख रही है। वह पहले अपने परिजनों को गले लगाकर रोने की एक्टिंग की और फिर एकदम से उसके सारे जज्बात बदल गए। वह रोते-रोते अचानक से कमर लचकाते हुए डांस करने लगी। शादी के ऐसे जरूरी रस्म पर दुल्हन का यह नाटक लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। लोगों ने कहा कि रील बनाने के लिए इस लड़की ने विदाई के सारे रीति-रिवाज बदल दिए। अब इससे प्रेरित होकर लड़कियां अपनी शादियों में कुछ ऐसी ही हरकतें करेंगी। विदाई जैसे खास मौके पर भी यह लड़की आंसू बहाने के बजाय रील बनाना सही समझ रही है।

वीडियो देख लोगों ने लगा दी क्लास

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @flywiser1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने वीडियो देख लड़की पर अपनी सारी भड़ास निकाल दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - ये सब नौटंकी विदाई के लिए नहीं रील के लिए हो रही है। दूसरे ने लिखा - इसे पागलपन का दौरा आ गया है। तीसरे ने लिखा - रील के चक्कर में ऐसी लड़कियां अपनी संस्कृति को भूलते जा रही हैं।  

ये भी पढ़ें:

इन बच्चों का कैलकुलेशन इतना फास्ट कि कंप्यूटर को दे डाला चैलेंज, वायरल Video देख हैरान रह गए लोग

खुद की जान बचाने के लिए बाइसन ने अपने साथी को किया भेड़ियों के हवाले, जानवर के साथ हुए धोखे का Video हुआ वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement