Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चूस-चूसकर नल्ली-निहारी खा रही थी दुल्हन, लोग और मेकअप का भी नहीं रहा ख्याल, Video देख लोगों को याद आई मंजुलिका

चूस-चूसकर नल्ली-निहारी खा रही थी दुल्हन, लोग और मेकअप का भी नहीं रहा ख्याल, Video देख लोगों को याद आई मंजुलिका

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी शादी के दौरान दुल्हन की लिबास में बैठे डिनर टेबल पर खाना खा रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 29, 2025 16:40 IST, Updated : Mar 29, 2025 16:40 IST
खाने में नल्ली-निहारी खाते दिखी दुल्हन
Image Source : SOCIAL MEDIA खाने में नल्ली-निहारी खाते दिखी दुल्हन

एक लड़की की जब शादी होती है तो लोगों को यह उम्मीद रहती है कि दुल्हन शांत और शर्मीली स्वभाव की होगी। जो अपना सिर झुकाए रहेगी। जब खाना मिले तो वह खाने को ऐसे खाए कि किसी को पता ही ना चले कि वह खाना भी खाती है। लेकिन इस वक्त एक दुल्हन लोगों के इन सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए नजर आ रही है। दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वह अपनी शादी में ऐसे खुलकर खाना खाते हुए दिख रही है। इस दौरान ना तो उसे लोगों का ख्याल रहा और ना ही अपने मेकअप का। दुल्हन ने खाते वक्त यह बिल्कुल भी नहीं सोचा कि आखिर लोग क्या सोचेंगे, वह बड़ी ही चाव से अपनी नल्ली-निहारी को खाते हुए दिखी, जो उसे सर्व की गई थी।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वीडियो को इंस्टाग्राम पर संहिता रॉय नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसमें दिख रहा है कि संहिता रॉय की हाल ही में बंगाली रीति-रिवाजों से शादी हुई है। वीडियो में वे ब्राइडल लुक में भी नजर आ रही हैं। वीडियो शादी के बाद का लग रहा है क्योंकि वीडियो में संहिता रॉय की मांग भरी नजर आ रही है। जैसे हर शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को खाने के लिए परिवार और रिश्तेदारों के साथ बिठाया जाता है। वैसे ही संहिता अपने पति और रिश्तेदारों के साथ बैठकर खाना खाते दिख रही हैं। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन साथ में बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं लेकिन सबका ध्यान दुल्हन की तरफ तब जाता है जब वह बैठकर नल्ली-निहारी खा रही थी। 

लड़की ने चूस-चूसकर खाई नल्ली-निहारी

दरअसल, दुल्हन जिस अंदाज में नल्ली-निहारी खा रही थी। वह बिल्कुल देसी स्टाइल है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि दुल्हन हड्डी को चूस-चूसकर खा रही है। जब हड्डी के अंदर से मांस नहीं निकलता, तो वह उसे हाथों से झटका देती है और उसे प्लेट में गिरा लेती है। फिर वह उसे खाती है। इसी बीच बगल में बैठा दूल्हा उसके बालों को संवारते नजर आता है। जिसे देख दुल्हन मुस्कुराने लगती है। खाते वक्त उसे किसी भी चीज से फर्क नहीं पड़ता। वह बस अपने मजे में नल्ली-निहारी का लुत्फ उठा रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो को अब डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

जिंदा भी खुश, मुर्दा भी खुश, श्मशान घाट पर ऑर्केस्ट्रा में खूब नचाई गई लड़की, देखने के लिए टूट पड़े लोग

iPhone को पहनाई चप्पल, मार्केट में छाया यह अनोखा कवर, आप भी देखें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement