
शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे जल्दी वायरल होते हैं। हाल में कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक दुल्हन और दूल्हा अपनी शादी की खुशी में DJ फ्लोर पर खूब डांस कर रहे हैं। दुल्हन का डांस देख इंटरनेट की जनता गदगद हो गई। लेकिन जब लोगों की नजर दूल्हे पर पड़ी तो लोग गहरे सदमे में चले गए।
दुल्हन ने DJ फ्लोर पर अपने डांस से लगाई आग
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन सजी-धजी DJ फ्लोर पर खड़ी है और शरमाते हुए डांस स्टेप्स कर रही है। उधर, उसके साथ दूल्हा भी खड़ा नजर आ रहा है। जो शादी को लेकर खुशी से मस्ती में डांस करता दिख रहा है। डांस फ्लोर पर जो गाना बज रहा है वह सुन लोगों को कपल की खिल्ली उड़ाने का मौका मिल गया। जबकि कई लोगों के तो सीने पर सांप लोटने लगे। दरअसल, वीडियो में पीछे सैंया सुपरस्टार गाना बजता सुनाई दे रहा है। जिस पर दुल्हन अपने उस दूल्हे के लिए थिरकते हुए दिख रही है।
वायरल वीडियो को देख लोग उड़ाने लगे कपल का मजाक
इधर, दूल्हे और दुल्हन की जोड़ी देखकर लोग उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिए क्योंकि दूल्हा और दुल्हन की यह जोड़ी बिल्कुल भी मैच नहीं हो रही थी। जहां एक तरफ दुल्हन बेहद खूबसूरत थी तो वहीं, दूसरी तरफ दूल्हा उसके सामने कुछ भी नहीं लग रहा था। एक यूजर ने इस वीडियो पर कपल का मजाक उड़ाते हुए लिखा- सच में सइयां सुपरस्टार ही है, पर कोई हंसेगा नहीं। ये वो लड़कियां होती हैं जो इतराती फिरती हैं फिर उन्हें ऐसे ही सुपरस्टार मिलते हैं। दूसरे ने लिखा- बांगड़ बिल्ला संइया को सुपरस्टार बता रहे हैं। तीसरे ने लिखा- ये देखकर मैं तो टूट गया भाई, धरती संकट में है इस वक्त। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hanumanrawat513 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
Video: आंख से देख नहीं सकता ये शख्स, नाक और गले से धुन निकालकर दिखाया गजब का टैलेंट
'मोनालिसा तो एकदम हीरोइन बन गई भाई', पहाड़ी ड्रेस में बनाई रील हुई वायरल तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट