Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इसे कहते हैं 36 के 36 गुण मिलना, दुल्हन और दूल्हे की एन्ट्री देख फिर गया लोगों का दिमाग, देखें Video

इसे कहते हैं 36 के 36 गुण मिलना, दुल्हन और दूल्हे की एन्ट्री देख फिर गया लोगों का दिमाग, देखें Video

शादियों के इस सीजन में दूल्हा-दुल्हन का एक से एक वीडियो देखने को मिला होगा। लेकिन यकीनन आपने ऐसा मजेदार वीडियो आज तक नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए और अपने मूड को थोड़ा हल्का कर लीजिए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 20, 2024 12:10 IST, Updated : Dec 20, 2024 12:10 IST
दुल्हन की एन्ट्री के वक्त डांस करते हुए दूल्हा
Image Source : SOCIAL MEDIA दुल्हन की एन्ट्री के वक्त डांस करते हुए दूल्हा

आज कल के ट्रेंड को फॉलो करते हुए शादियों में दूल्हा और दुल्हन जब तक कुछ तड़कता-भड़कता ना करें, तब तक शादी पूरी नहीं होती। कोई अपनी शादी पर डांस परफॉर्मेंस देता है तो कोई जबरदस्त एन्ट्री लेते हुए दिखता है। इस क्रम में एक शादी में दूल्हे और दुल्हन की जो एन्ट्री देखने को मिली वह देखकर लोगों का तो दिमाग ही सन्न रह गया। लोगों ने आज तक ऐसी एन्ट्री नहीं देखी होगी। वायरल वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले। जहां लोगों ने दूल्हे और दुल्हन का खूब मजाक बनाया।

Related Stories

वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मौके पर दुल्हन एन्ट्री लेते हुए इतनी भावुक नजर आई कि वह बॉलीवुड के इमोशनल गानों पर थिरकने लगी। उधर, दूल्हा भी स्टेज पर अपनी दुल्हन का स्वागत करते हुए डांस करने लगा। दोनों तरफ से गानों की जुगलबंदी कुछ ऐसी थी जैसे मानो वो आपस में अंताक्षरी खेल रहे हो। हालांकि कपल ने फिल्मी स्टाइल को कॉपी करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश पूरी तरह से नाकाम रही। वीडियो में दुल्हन को गानों पर ऐसे थिरकते देखा गया जैसे मानो जमीन ने उसे जकड़ लिया हो। वहीं, बची-खुची कसर दूल्हे राजा ने पूरी कर दी। दुल्हन को इम्प्रेस करने के चक्कर में दूल्हे राजा ने कैमरों का भी लिहाज नहीं किया और लोगों को गजब का फनी कंटेंट दे डाला। इस नजारे को देख शादी में आए मेहमान भी अपना मुंह छिपाकर हंस रहे होंगे।

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @videoby_prince नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए दूल्हे और दुल्हन की खूब खिल्ली उड़ाई है। जहां एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा- भगवान मौत दे देना पर ऐसा कॉन्फिडेंस मत देना। दूसरे ने लिखा- इसे कहते हैं पूरे के पूरे 36 गुण मिलना। तीसरे ने कपल के सपोर्ट में लिखा- यार शौक ही तो पूरा कर रहे हैं ये लोग अपना। इसमें बुरा क्या है। यहीं ऐसा कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी करता तो तुमलोग wow-wow करते।   

ये भी पढ़ें:

फिर पिट गया पुनीत सुपरस्टार, Video देख लोग बोले- खाने की तरह रोज खा रहा मार

Video: दो मिनट में पड़े 25 थप्पड़, उतर गया सारा नशा, बस में महिला के साथ गंदी हरकत करना शराबी को पड़ा महंगा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail