आज कल के ट्रेंड को फॉलो करते हुए शादियों में दूल्हा और दुल्हन जब तक कुछ तड़कता-भड़कता ना करें, तब तक शादी पूरी नहीं होती। कोई अपनी शादी पर डांस परफॉर्मेंस देता है तो कोई जबरदस्त एन्ट्री लेते हुए दिखता है। इस क्रम में एक शादी में दूल्हे और दुल्हन की जो एन्ट्री देखने को मिली वह देखकर लोगों का तो दिमाग ही सन्न रह गया। लोगों ने आज तक ऐसी एन्ट्री नहीं देखी होगी। वायरल वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले। जहां लोगों ने दूल्हे और दुल्हन का खूब मजाक बनाया।
वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मौके पर दुल्हन एन्ट्री लेते हुए इतनी भावुक नजर आई कि वह बॉलीवुड के इमोशनल गानों पर थिरकने लगी। उधर, दूल्हा भी स्टेज पर अपनी दुल्हन का स्वागत करते हुए डांस करने लगा। दोनों तरफ से गानों की जुगलबंदी कुछ ऐसी थी जैसे मानो वो आपस में अंताक्षरी खेल रहे हो। हालांकि कपल ने फिल्मी स्टाइल को कॉपी करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश पूरी तरह से नाकाम रही। वीडियो में दुल्हन को गानों पर ऐसे थिरकते देखा गया जैसे मानो जमीन ने उसे जकड़ लिया हो। वहीं, बची-खुची कसर दूल्हे राजा ने पूरी कर दी। दुल्हन को इम्प्रेस करने के चक्कर में दूल्हे राजा ने कैमरों का भी लिहाज नहीं किया और लोगों को गजब का फनी कंटेंट दे डाला। इस नजारे को देख शादी में आए मेहमान भी अपना मुंह छिपाकर हंस रहे होंगे।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @videoby_prince नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए दूल्हे और दुल्हन की खूब खिल्ली उड़ाई है। जहां एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा- भगवान मौत दे देना पर ऐसा कॉन्फिडेंस मत देना। दूसरे ने लिखा- इसे कहते हैं पूरे के पूरे 36 गुण मिलना। तीसरे ने कपल के सपोर्ट में लिखा- यार शौक ही तो पूरा कर रहे हैं ये लोग अपना। इसमें बुरा क्या है। यहीं ऐसा कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी करता तो तुमलोग wow-wow करते।
ये भी पढ़ें:
फिर पिट गया पुनीत सुपरस्टार, Video देख लोग बोले- खाने की तरह रोज खा रहा मार