दिल्ली मेट्रो के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। जहां लोग कभी लड़ते-झगड़ते दिखते हैं तो कभी गाने पर डांस करते फूहड़ रील बनाते। लेकिन इस बार जो वीडियो दिल्ली मेट्रो से सामने निकलकर आया है, उसे देख आपका दिल खुश हो जाएगा। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि फूहड़ रील वालों ने मेट्रो को दूषित कर दिया था लेकिन अब मेट्रो का शुद्धिकरण हो गया है।
मेट्रो में भजन गाते लड़कों का वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो के एक कोच में दो लड़के गाना गा रहे हैं। उनमें से एक गिटार बजा रहा है और दोनों मिलकर गा रहे हैं। कोच में सवार अन्य यात्री भी मिलकर माता का भजन गाते दिख रहे हैं। लड़कों ने जैसे ही भजन गाना शुरू किया तो अन्य यात्री भी उनका साथ देने लगे। वहीं, कोच में सवार किसी यात्री ने इस शानदार पल का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
लोग बोले - दिल्ली मेट्रो का हो गया शुद्धिकरण
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही इस पर लोगों के कमेंट्स आने शुरु हो गए। जहां एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो का शुद्धिकरण हो गया। दूसरे ने लिखा - जय माता शेरावाली, ये बहुत ही अच्छी पहल है, इसी बहाने लोगों को ये समझ आएगा कि सिर्फ फूहड़पन फैलाने से ही नाम नहीं कमाया जा सकता। तीसरे ने लिखा - ये बेहद ही सराहनीय कार्य है, हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। चौथे ने लिखा - संस्कार कभी छुप नहीं सकते, इन लड़कों ने जो अपने संस्कार दिखाए हैं उसे देख किसी का भी मन गदगद हो जाएगा। नहीं तो आज कल लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक गिर जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: