Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. देखा आपने लापरवाही का नतीजा! प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर कपड़े बेच रहा था लड़का, लोकल ट्रेन आते ही लुट गया बेचारा

देखा आपने लापरवाही का नतीजा! प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर कपड़े बेच रहा था लड़का, लोकल ट्रेन आते ही लुट गया बेचारा

एक लड़के को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कपड़े बेचना बहुत ही भारी पड़ गया। दरअसल, प्लेटफॉर्म के बगल से ही लोकल ट्रेन गुजर रही थी और उस ट्रेन के गेट पर लटके कुछ लोगों ने मौके का फायदा उठाकर लड़के के हाथ से उसके कपड़ों को छीन लिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 12, 2025 15:37 IST, Updated : Jan 12, 2025 15:37 IST
लड़के के साथ हुई लूट कांड
Image Source : SOCIAL MEDIA लड़के के साथ हुई लूट कांड

रेलवे स्टेशनों जैसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर चोरी और लूट जैसी घटनाओं का होना बहुत ही आम बात है। लोग बस मौके के इंतजार में रहते हैं, जैसे ही उन्हें मौका मिलता है वे उसका फायदा उठाकर अपना हाथ साफ कर लेते हैं। कुछ ऐसी ही एक घटना एक लड़के के साथ घटी। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां वह लड़का एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर कपड़ों के सेल के लिए उनका प्रचार कर रहा था। तभी आगे जो कुछ भी उसके साथ हुआ वह देख आपको गुस्सा तो आएगा ही साथ में आप हंसने को भी मजबूर हो जाएंगे।

कपड़ों का प्रचार कर रहे लड़के के साथ हो गई लूट

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ा और और अपने हाथ में वह कुछ शर्ट्स लिए हुए कैमरे के सामने उनका प्रचार कर रहा है। वीडियो में लड़के को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'तो दोस्तों आज हम आपके लिए इस तरह की प्रीमियम शर्ट्स लेकर आए हैं, जो मार्केट में बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग में हैं।' अभी लड़का इतनी सी बात कैमरे के सामने बोल ही पाया था कि बगल से गुजर रही एक लोकल टेन के गेट पर झूल रहे एक बंदे ने उसके हाथ से एक शर्ट छुड़ा ली। लड़के को जब तक यह आभास हुआ कि उसके हाथ से उसकी शर्ट छुड़ा ली गई है। तब तक एक दूसरे बंदे ने उसके हाथ में बचे बाकी के भी शर्ट्स को छीन लिया। अभी लड़का पहली चोरी के सदमे से उबरा भी नहीं था कि उसके साथ दूसरी चोरी की भी घटना घटित हो गई। अपने साथ हुए बैक टू बैक चोरी की घटना के बाद लड़का अपने कपड़ों के लिए उस लोकल ट्रेन के पीछे दौड़ता है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और ट्रेन निकल गई थी।

वीडियो देख लोग ले रहे हैं लड़के के मजे

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट कर लड़के की स्थिति पर मजाक भी बनाया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ले गया भाई तेरी प्रीमियम शर्ट। दूसरे ने लिखा- देखा आपने लापरवाही का नतीजा। तीसरे ने लिखा- भाई का ट्रेंडिंग आर्टिकल ले गया।

ये भी पढ़ें:

300 लोगों को दावत, 40000 का केक, डीजे और लाइव म्यूजिक की व्यवस्था, 5 लाख खर्च कर महिला ने मनाया अपने डॉगी का बर्थडे

मुझे क्यों तोड़ा! चुपचाप आराम से फोन चला रहा था लड़का, पापा से लड़ रही मम्मी ने उसी पर उतार दिया अपना सारा गुस्सा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement